सनावद, काटकूट, रावेरखेड़ी, अंबा, चितावद, सहित 14 ग्रामो के 115 कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल
सुनील पटल्या बेड़िया। विधायक सचिन बिरला के सान्निध्य में रविवार को सनावद, काटकूट, रावेरखेड़ी, टोकलाय, अंबा, चितावद, कदवालिया, रामकुल्ला, खेड़ीहाट, लाछोरा, चेनपुरा, कोदबार, नागझिरी एवं मोखनगांव सहित कुल 14 ग्रामो के 115 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। सनावद के शुभम शर्मा,विक्रांत बिर्ला, काटकूट के शिवम जाट, राजू जाट, दिनेश जाट, विष्णु वर्मा, रावेरखेड़ी के नरेंद्र करोले, दुलीचंद अवचरे, चेतराम टेलर, टोकलाय के राकेश बावलिया, नरेंद्र करोड़ा, भगवान चौधरी, अंबा के खुमसिंह, नरेंद्रसिंह पवाँर, शिवपालसिंह, चितावद के दीपक बिर्ला, अखिलेश मुछाला, सीताराम चौधरी, कदवालिया के नवल पटेल, दरियाव माली, भीकाजी डोड, रामकुल्ला के अर्जुन कौशल, खेड़ीहाट के सुरेश वर्मा भुरू, लाछोरा के छगन मौर्य,भुरु मौर्य,चेनपुरा के कपिल कनाड़े, कोदबार के दिनेश काग, सुनील दरबार, दिनेश यादव, नागझिरी के आत्माराम गुर्जर, आनंदराम गुर्जर,भाईराम गुर्जर, जगदीश पटेल, मोखनगांव के राजेंद्र सिंह ने अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विधायक बिरला, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, भाजपा नेता नरहरि दांगी, कुसुम बिर्ला, आरिफ पठान ने भाजपा प्रवेश पर सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।