ब्रेकिंग
मप्र के 8 जिलों मे अतिभारी शेष मे मध्यम बारिश होगी !  Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्टरी पर छापा, गैंगस्टर चिंकू पठान है मालिक

मकड़ाई समाचार मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ अपने अभियान में मुंबई में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनसीबी ने बीती रात मायानगरी के डोंगरी इलाके में ड्रग्स की बड़ी फैक्टरी पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह तक जारी रही। यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ ही नकदी और हथियार भी बरामद हुए हैं। यह फैक्टरी गैंगस्टर चिंकू पठान की है। चिंकू पठान, करीम लाला का रिश्तेदार है और दाऊद इब्राहिम गैंग से भी जुड़ा रहा है। चिंकू पठान को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चिंंकू पठान के साथ पूछताछ के बाद कई ड्रग्स पेडलर का पता चला था। जब इनसे पूछताछ की गई तो इस ड्रग फैक्टरी का खुलासा हुआ। सवाल यही है कि दक्षिण मुंबई में इतनी बड़ी ड्रग्स फैक्टरी चल रही थी और पुलिस को कैसे पता नहीं चला? इसमें पुलिस की मिलीभगत की भी जांच हो रही है।

- Install Android App -

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मुंबई में ड्रग्स का पता चला था। इसके बाद ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच में लगाया गया था। एनसीबी ने अब तक कई फिल्मी कलाकारों से पूछताछ की है। कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। एनसीबी के अधिकारियों का मानना है कि मायानगरी में युवा और हाई प्रोफाइल हस्तियां ड्रग्स के नश में उलझी हैं जिनका पता लगाया जाना जरूरी है।