ब्रेकिंग
Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

समरसता शिविरों में आपसी समझौते से हो रहा है विवादों का निराकरण

मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है।

- Install Android App -

सोमवार को खिरकिया तहसील के ग्राम मोरगढ़ी, जयमालपुरा, टेमलावाड़ी व जटपुरामाल में आयोजित समरसता शिविर में आपसी सहमती से कुल 81 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बमन्हा ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतापपुरा पटवारी हल्का नंबर 29 में लगभग 30 वर्ष पुराना रास्ते विवाद को आपसी सहमति से मौके पर सुलझाया गया। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान रघुराजसिंह बरजोरसिंह द्वारा बताया गया कि उनका खेत रास्ते के आखरी छोर पर है, रास्ता बहुत सकरा होने के कारण रास्ते से ट्रैक्टर, ट्राली, हार्वेस्टर उनके खेत तक नही जा सकते थे। उन्हें अपनी फसल किसी और के खेत से लाना पड़ता था, जिससे उनकी फसल कटाई में काफी देरी हो जाती थी और आस पास के किसानों को भी रास्ता संकरा होने के कारण फसल की कटाई एवं खेत से फसल ले जाने में समस्या होती थी। शिकायत पर नायब तहसीलदार, ग्राम पटवारी, सचिव, कोटवार, सहायक सचिव, सरपंच और रास्ता विवाद से संबंधित किसानों की उपस्थिति में जेसीबी से रास्ते के आसपास के पेड़ व झाड़ियों की कटाई एवं आस पास की मेड़ की खुदाई करवाई गई तथा मौके पर रास्ते को खुलवा कर विवाद का निराकरण कराया गया। दोनों पक्षों को माला पहनाई गयी और समरसता प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा शिविर में रास्ता विवाद संबंधी 3, राजस्व अभिलेख संबंधी दुरूस्ती संबंधी 5, भूमि पर अतिक्रमण संबंधी 1, नामांतरण संबंधी 28, विभाजन संबंधी 8 एवं अन्य 36 मामलों का निराकरण किया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश बमन्हा, तहसीलदार खिरकिया राजेन्द्र पंवार, नायब तहसीलदार खिरकिया प्रिंसी जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।