मकड़ाई समाचार हंडिया। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर हंडिया में विद्वत परिषद की गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि परिषद के सदस्य राजेश वर्मा, माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हरदा के अध्यक्ष अनिरुद्ध तंवर सहित तहसील प्रमुख योगेश माकवे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। विद्वत परिषद के सदस्य का राजेश वर्मा ने विद्वत परिषद का परिचय दिया,उन्होंने विद्वत परिषद की स्थापना के औचित्य को बताते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले समाज के उन सभी लोगो को एक मंच पर लाकर भारत की शिक्षा कैसी हो इस पर चिंतन करके अपने विचार रखना और फिर उसका क्रियान्वयन करना है।
उन्होंने स्वाधीनता के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महान समाज सुधारक व शिक्षाविद पंडित श्री मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के एक दिवस पूर्व मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनों को बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी एक कुशल शिक्षक और महान राजनीतिज्ञ थे,इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया गया,और स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, गोष्ठी में संकुल के नो विद्यालयो के सदस्य मौजूद थे। पालक गण में राकेश खत्री,प्रमोद वर्मा,ग्राम सेवक वर्मा जय प्रकाश रावत व माताओं सहित आचार्य परिवार में संकुल प्रमुख गिरीश गांगोले, रितेश नारायण डालें,राम तिवारी,रामनिवास गुर्जर नितिन तिवारी,राकेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।