मकड़ाई समाचार भिलाई |तीज के समय मायके आई अपनी पत्नि को लेने युवक जब अपनी ससुराल पहुचां तो ससुर ने ले जाने से मना कर दिया इस बात से नाराज होकर दमाद वो बिजली के टावर पर करीब 70 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया आत्महत्या की धमकियां देने लगा। पुलिस को सूचना दी गई। समझा बुझाकर दामाद को नीचे उतारा। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी भिलाई 3 का है जहां पर देवगांव जिला रायपुर निवासी होरीलाल पारधी उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नि को लेने आया तो ससुर ने उसे भेजने से मना कर दिया। इससे वह नाराज होकर हाईटेंशन लाईन के टावर पर 70 फिट तक चढ़ गया और वहां से पत्नि को नही भेजने के कारण आत्महत्या की धमकी देने लगा। लोगो ने पुलिस को बुलाया समझा बुझाकर उतार लिया है
ब्रेकिंग