मकड़ाई समाचार ग्वालियर। सस्ती कार बेचने का झांसा देकर एक व्यवसायी को एक ठग ने चार लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमण्डी इलाके की है। घटना का पता चलते ही पीडित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित को शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के पासमण्डी निवासी प्रेमकिशोर राय पुत्र जगदीश राय व्यवसायी है और उनकी तानसेन टॉकीज के सामने न्यू राय इंटरप्राइजेज नाम से इलेक्ट्रोनिक्स सामान की दुकान है। दो साल पहले प्रेम किशोर राय ने अरविन्द गुप्ता से स्कार्पियो खरीदी। लेकिन पारिवारिक वजह से वे कार को अपने नाम नहीं करा पाए। जब वे अरविंद के पास कार को अपने नाम कराने के लिए पहुंचे तो कार श्रीराम फायनेंस से लोन लेकर खरीदी गई है और कार पर लोन बकाया है। इसका पता चलते हो वह अरविन्द के पास पहुंचे तो वह आजकल की कहकर टरकाता रहा और अब उसने कार उसके नाम कराने से इनकार कर दिया। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
एक ही प्लाट को दो बार बेच दिया। महाराजपुरा थाना पुलिस ने गोला का मंदिर के पास स्थित मोरधन कालोनी निवासी मिथलेश चौहान ने शिकायत की है-कि वर्ष 2007 में उसने अशोक गृह निर्माण समिति के संचालक आदित्य भदौरिया से एक प्लॉट खरीदा था जब उन्होंने नामांतरण के लिए दस्तावेज लगाए तो उसका नामांतरण केंसिल हो गया। मामले की जांच की तो पता चला कि जिस प्लॉट का उससे सौदा हुआ है उसे आदित्य भदौरिया ने किसी और को बेच दिया है। अपने आपको ठगा जाने का पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।