ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

साइबर ठगी :सावधान वर्क फ्राम होम के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे बेरोजगार युवा

मकड़ाई समाचार इंदौर। शहर से लेकर गांव तक वर्क फ्राम होम का मकड़जाल फैल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर एक दो पोस्ट के बाद आपको इस प्रकार की पोस्ट इमेज देखने को मिलती है जो आपको मोबाई्रल के जरिए महिने के 10 से 50,000 तक की कमाई का आफर देते है।यह कोई प्रोडक्ट या कोई वर्चुअल योजना को बेचने की बात करते हैं जिसका यह लोग विज्ञापन बनाकर प्रचार प्रसार करते है। महिला, पुरुष, विद्यार्थी, नौकरीपेशा, मजदूर वर्ग व व्यापारी हर कोई घर बैठे 50 हजार से एक लाख रुपये कमा सकता है। न कुछ खरीदना है न बेचना, बस थोड़ा सा मोबाइल का इस्तेमाल करना है। वर्क फ्राम होम के जरिए पार्ट टाइम रोजाना एक से दो घंटे मोबाइल पर काम करना है…। वर्क फ्राम होम के जरिए मोटी कमाई का झांसा देकर साइबर ठग ठगी का जाल बिछा रहे हैं। इस तरह के लुभावने आफर के चक्कर में फंसकर लोग जमापूंजी गंवा रहे हैं। स्टेट साइबर सेल ठगी की इस तरह की शिकायतों की जांच में जुटा है। शिकायतों की प्रारंभिक जांच में पुलिस को ठगों के चीनी कनेक्शन का पता चला है।

लुभावनी बातें स्लोगन 

- Install Android App -

सोच बदलो, जिंदगी बदल जाएगी। 90 प्रतिशत लोग इसलिए कामयाब नहीं हो पाते क्योंकि अवसर को शक की नजर से देखते हैं। कुछ लोग इसलिए कामयाब हो जाते हैं क्योंकि अवसर का लाभ उठाते हैं। कुछ हटकर करने का मौका, कुछ नया करने का मौका, अापको ऐसा प्लेटफार्म दिया गया है जो आज तक किसी को नहीं मिला। अगर व्यापार समझ में आया तो पैसा ही पैसा अन्यथा सब कुछ पहले जैसा। घर बैठे काम करने का बढ़िया मौका, फेसबुक व व्हाट्सएप चलाना जानते हैं तो घर बैठे अच्छी कमाई का अवसर, मोबाइल ही पैसा कमाने का जरिया बन सकता है। कंपनी दे रही मौका अपनी खुशी का कारण खुद बनिए, हमसे जुड़कर अपने सपने साकार कीजिए। एक हजार रुपये देकर हमसे जुड़ें रोजाना पांच हजार से एक लाख रुपये कमाएं…।

रुपया और समय दोनो ही खत्म

आज की बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवा अपना रुपया और समय इनमें बर्बाद करते है आखिर में कुछ भी नही मिलता और हाथ का रुपया और समय दोनो ही खत्म हो जाते है। हम यह नही कह रहे कि वर्क फ्राम होम से इनकम नही होती है पर उसके लिए सही कंपनी हो इसके लिए उसकी पूरी प्रोफाईल चेक करे और उसके सरकारी सभी कागजात देखें और अन्य लोगो को इसका फायदा मिल रहा है या नही इन बातों की जानकारी ले और यह कितने समय तक टिकने वाली है। सारी बातें अच्छी तरह से जानकर ही आगे बढे़।