सागर पुलिस ने हरदा के भाजपा नेता से जब्त की डेढ़ लाख की अवैध शराब ! कृषि मंत्री के साथ तस्वीर में आरोपी !
मकड़ाई समाचार भोपाल हरदा;
जी हां। सागर पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां एक भाजपा नेता की कार से जब्त की है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। अखिल भारतीय गोरक्षा महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष लिखी कार में 25 पेटी अबैध शराब जब्त की है। इस मामले में हरदा के दो युवक गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार युवकों में से एक की कृषि मंत्री कमल पटेल और उनके बेटे संदीप पटेल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पे कृषिमंत्री व विधायक द्वारा आरोपी को इधर, मिठाई खिलाते तस्वीर काफी चर्चा में है।
: दीपावली पर्व पर लग्जरी कार में शराब की तस्करी करते हुए सागर के बहेरिया थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 25 पेटी शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सूचना के अनुसार बहेरिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लग्जरी कार में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। कार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बंडा रोड पर घात लगाकर बैठी। इसी दौरान लग्जरी कार सफारी (एमपी 04 सीबी 2040) आते नजर आई। जिसकी घेराबंदी की। लेकिन पुलिस देख कार चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा कर सागर – बंडा रोड पर ओम साईराम ढाबा के आगे जंडेल सिंह के घर के सामने कर्रापुर घेराबंदी कर धर दबोचा।
कार्रवाई में 3 आरोपी गिरफ्तार, भोपाल पासिंग है कार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 25 पेटी 225 लीटर कीमती 1.37 लाख रुपए की शराब जब्त की। वहीं आरोपी कार चालक सूरज पुत्र राजेन्द्र सकतपुरिया (20) निवासी शिक्षक कालोनी हरदा, कार्रवाई में 3 आरोपी गिरफ्तार, भोपाल पासिंग है कार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 25 पेटी 225 लीटर कीमती 1.37 लाख रुपए की शराब जब्त की। वहीं आरोपी कार चालक सूरज पुत्र राजेन्द्र सकतपुरिया (20) निवासी शिक्षक कालोनी हरदा, अमित पुत्र अशोक अजनैरिया (21) निवासी शिवाजी नगर दुर्गा पेट्रोल पंप के पास हबीबगंज भोपाल और महेश पुत्र सुसलाल केवट (32) निवासी कहारवाड़ी खेडीपुरा हरदा को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने शराब और लग्जरी कार सफारी जब्त कर थाने लाई गई। वहीं आरोपियों को प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की गई। कार्रवाई में पकड़ाई कार भोपाल पासिंग है।
बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बंडा रोड स्थित कर्रापुर में लग्जरी कार से 1.37 लाख की शराब पकड़ी है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए है। शराब कहां से लाकर किसको सप्लाई करने ले जा रहे थे। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।