ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

सागर से छतरपुर लौट रहे शराब ठेकेदार की पत्थर से सिर कुचलकर हत्‍या

मकड़ाई समाचार सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार की पत्‍थर से सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। ठेकेदार के पास तीन लाख रुपये थे, वे भी गायब हैं। ठेकेदार छतरपुर जिला का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Install Android App -

जानकारी के मुताबिक छतरपुर निवासी शराब ठेकेदार 25 वर्षीय रवि राजा पिता लोचन सिंह परिहार मंगलवार को सागर आए थे। वह कार से वापस छतरपुर लौट रहा थे, तभी सागर-कानपुर हाइवे पर बंडा थाना क्षेत्र में सोनी पेट्रोल पंप के पास उसकी कार को एक अन्य कार ओवरटेक करते हुए आगे आई। इसमें सवार तीन से चार युवकों ने वाहन को रुकवाया। उन्होंने कार चालक रवि यादव की कनपट्टी पर रिवाल्वर रख दी। वहीं शराब ठेकेदार रवि राजा पर पत्थर से वार करना शुरू कर दिए। लगातार पत्थर पटकने के बाद वे भाग निकले। ड्राइवर ने तत्काल ही रवि राजा के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी और गंभीर रूप से घायल रवि राजा को लेकर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज पहुंचा। जहां डाक्टरों ने चेक करने के पश्चात रवि राजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं छतरपुर से आए रवि राजा के परिजनों का कहना है कि शराब ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा। इस मामले की निष्पक्षता से जांच होना चाहिए।

वहीं बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य का कहना है कि उन्हें बीएमसी पुलिस चौकी से एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। इसमें एक व्यक्ति की मौत की जानकारी है। मामले की जांच की जा रही है। अभी बंडा थाने में इसकी कोई जानकारी नहीं है।