ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

सागर : स्‍कूल से लौट रही 8वीं की छात्रा से होटल में दुष्कर्म

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सागर  : शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में स्‍थित एक होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपित बहला-फुसलाकर उसे होटल में ले गया था। मां के साथ थाने पहुंची छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। मोतीनगर थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 8वीं की छात्रा से मालथौन निवासी निकित यादव ने दुष्कर्म किया। आरोपित स्वसहायता समूह से जुड़ा हुआ है। वह पीड़िता के साथ-साथ उसके स्‍वजनों से भी परिचित है। गुरुवार दोपहर को जब छात्रा स्कूल से अपने घर आ रही थी, तभी निकित उसे रास्ते में मिला। वह उसे बहला-फुसलाकर होटल राम सरोज पैलेस के कमरा नंबर 304 ले गया, जहां आरोपित ने डरा-धमकाकर उसके साथ जबर्दस्ती की। छात्रा को आरोपित से संघर्ष करने में चोटें भी आईं। आरोपित ने छात्रा को धमकाया कि किसी को भी इस बारे में बताया तो जान से मार देगा। छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद मां उसे लेकर मोतीनगर थाना पहुंची। जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।