मकड़ाई समाचार हरदा। भाजपा पार्षद युवा सहज सरल मिलनसार हिमांशु सावरे का जनमदिन मित्रो द्वारा सादगी के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर उनके निज निवास पहुँचकर युवाओ द्वारा केक काटकर उनको पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत कर उनके स्वस्थ व उज्ववल भविष्य की कामना की। हिमांषु सावरे ने अपने जन्मदिन पर बड़े बुजुर्गों का आशिर्वाद लिया।
ब्रेकिंग