ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झूठी वाहवाही व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से जनता को गुमराह न करे और विकास कार्यों का झ... हरदा: नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने हरदा कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया। MP Board Result 2025 Date का ऐलान इसी हफ्ते? जानें कब और कैसे देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट! लड़की बहिन योजना पर बड़ी खबर! क्या अब इन महिलाओं को मिलेंगे सिर्फ ₹500? जानें पूरा मामला! खुशखबरी! CM मोहन यादव मंडला से 16 अप्रैल को करेंगे लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी! दिल्ली: कोख के सौदागरौं का हुआ पर्दाफाश: पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा जो गरीबों के मासूम बच्चों को अमीर... महिला ने टोल प्लाजा मे घुसकर कर्मचारी को जड़े 7 थप्पड़ - सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल खिरकिया: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुई विशाल सभा एवं ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सामर्थ्य प्रदर्शन कर दिव्यांग बच्चों ने जीते पुरस्कार

अनिल उपाध्याय मकड़ाई समाचार खातेगांव। जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव जिला देवास द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु खातेगांव में विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक दिव्यांग छात्र, छात्राओं ने सम्मिलित होकर 100 मीटर 200 मीटर दौड़,गोला फेंक , भाला फेंक ,रंगोली ,चित्रकला,गायन एवम् ,नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते। विकास खण्ड अकादमिक समन्वयक गंगा प्रसाद मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी वार्षिक खेलकूद कैलेंडर अनुसार दिव्यांग छात्र, छात्राओं के सामर्थ्य को निखारने एवं सामान्य बच्चों के समान ही वे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु खातेगांव विकासखंड में 1 दिसंबर 22 को प्रातः 10.00बजे से स्थानीय शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Install Android App -

आयोजन में विकासखंड में संचालित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री कैलाश सिंह ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्री ठाकुर सर ने दिव्यांग बच्चों प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई दी एवम् उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवम् आगामी 3 दिसंबर को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी गई। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग में प्रथम स्थान कन्हैया ने प्राप्त किया 200 मीटर में अलफेज बालिका में 100 मीटर में नंदिनी एवम् 200 मीटर में डाली गोला फेंक में रोहित ,नंदिनी भाला फेंक में रोहित,ने रंगोली में चूनर चित्रकला में कन्हैया ने नृत्य में अमीषा एवम् गायन में जिनिशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को रोमांचित किया।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को स्कूल बैग, शील्ड,पेन,पेंसिल,रबर एवम् कटर दिए गए। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव द्वारा स्कूल बैग एवम् पेन पुरस्कार स्वरूप दिए गए। प्रतियोगिता उपरांत दोपहर में सभी बच्चों , पालकों एवम् उपस्थित शिक्षको को भोजन कराया गया। बच्चों एवं उनके पालकगण ने भोजन का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय खातेगांव स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम में अशोक सेठी,बोंदरसिंह देवडा, धीरज शर्मा, मोहन यादव, हयात खान,अनवर खान, मूलचंद बसोदीया सुरेश शर्मा, नारायण प्रसाद तिवारी रामसुख बेनीवाल गणेश यादव शिव पंवार कमलेश यादव महेंद्र राठौर , राजेश पंवार,जगदीश निशोद , नानूराम वास्केल, इंद्रपाल झा देवीसिंह पंवार अर्जुन यादव,प्रेमसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।cwsn प्रभारी शैलेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आभार कमलेश यादव ने माना।