मकड़ाई समाचार ग्वालियर। केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक को केवायसी का आफर देकर ठगों ने 85 हजार रुपये की ठगी की है। यह वह शिक्षक है, जिसने हमेशा बच्चों को साइबर ठगों से बचने की नसीहत दी, लेकिन वह खुद ही जालसाजों के चक्कर में फंस गया। पुलिस के अनुसार ठगों ने केवायसी के नाम पर शिक्षक से डिटेल मांगी और एक झटके में उसके अकाउंट में 85 हजार रुपये पार कर दिए।
मैसेज आने पर पता चला
इस ठगी के बारे में थाटीपुर निवासी शिक्षक गजेंद्र सिंह यादव को मैसेज आने के बाद पता चला। इसके बाद वह साइबर सेल शिकायत करने के लिए पहुंचे।
फोन करने वाले ने कहा- मैं एसबीआइ से हूं