ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सार्ट सर्किट से मर्दाना के किसान की छः एकड़ गन्ने की खड़ी फसल जली, विभाग को पहले ही करा चुके थे अवगत 

सुनील पटल्या बेड़िया। सार्ट सर्किट से मर्दाना के किसान की छः एकड़ गन्ने की खड़ी फसल जल गई। विद्युत मंडल कानापुर को किसान द्वारा पहले ही कई बार अवगत करा चुके थे। उसके बावजूद विभाग द्वारा गंभीरता से नही लेने पर शुक्रवार को मर्दाना के किसान सालगराम चौधरी की 6 एकड़ गन्ने की फसल सार्ट सर्किट से जल गई। किसान सालगराम चौधरी ने बताया कि मेने विद्युत मंडल कानापुर के जेई को फोन पर सूचना दी गई लेकिन फोन रिसीव नही किया। किसान ने इसकी सूचना बेड़िया थाने पर दी गई। आनन फानन में नगर पालिका सनावद व एनटीपीसी सेल्दा की दो अग्निशामक गड़िया पहुची। बड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन की किसान की गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। किसान ने बताया कि पहले की अति बारिश से कपास की फसल खराब हो चुकी है। अब गन्ने की फसल पर आस लगाए थे। लेकिन विद्युत मंडल की लापरवाही से फसल जल चुकी है। फसल पर पूरी तरह से खर्चा कर चुके थे। फसल जलने से किसान कर्ज में डूब जायेगे। परिवार का पालन पोषण की कैसा होगा। किसान ने फसल निरीक्षण कर मुआवजे की मांग करते हुए विद्युत मंडल के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई।