रानापुर से योगेश चौहान की खबर
मकड़ाई समाचार रानापुर। रानापुर में आज रानापुर तहसील के आस पास की कुल 35 ग्राम पंचायतों के वालेटियर व आसा कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन सरकारी अस्पताल रानापुर के एक सभा कक्ष में हुआ। जिसमे कुल 35 पंचायत के आशा व वालेंटियर शामिल हुए। परसीक्षण की शुरुआत बजे से हुई व समाप्ति शाम 4 बजे हुई। डाक्टर गोविंद सिंह परिहार, व स्वास्थ विभाग की बीपीएम रीना अलावा द्वारा जन अभियान प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्स का मुख्य उद्देश्य पंचायत में नियुक्त आसा व वालेटियर को किस तरह कार्य करना बताना था।
प्रशिक्षण में वालेटीयर एवम हिन्दू युवा जनजाति संगठन झाबुआ के जिला अध्यक्ष रामसिंग भूरिया , सह मिडिया प्रभारी भावेश सिंगाड़ ब्लाक अध्यक्ष प्रमेश वसुनया,के साथ ही कई कार्यक्रता शामिल हुए।