ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

सिद्धू ने छुए कैप्टन के पैर, संभाला पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद

पंजाब में कांग्रेस का विवाद थमता नजर आ रहा है। पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है और अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी मना लिया गया। नवजोत सिंह सिद्धू की आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी और इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब भवन में टी पार्टी दी। टी पार्टी में जब दोनों नेताओं का सामना-सामना हुआ तो सिद्धू ने कैप्टन के पैर छुए। इसके बाद दोनों नेता काफी देर तक साथ बैठे रहे। टी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चडीगढ़ सेक्टर सी के पंजाब भवन में दी थी जिसमें कांग्रेस के सभी विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहे। अब सभी नेता पार्टी कार्याालय जा रहे हैं जहां नए अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की ताजपोशी होगी।

प्रियंका गांधी ने कैप्टन अमरिंद सिंह को मनाया

- Install Android App -

इससे पहले कहा गया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन कर कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की। इसके बाद ही कैप्टन का रुख नर्म हुआ। इससे पहले कैप्टन ने कहा था कि वे तब तक सिद्धू को स्वीकार नहीं करेंगे, जब तक वे माफी नहीं मांग लेते। सिद्धू ने समय-समय पर कैप्टन सरकार के खिलाफ टिप्पणियां की थीं और इससे अमरिंदर सिंह आहत थे। बहरहाल, अब पूरे मामला शांत हो गया है और लंबे समय बाद दोनों नेता एक मंच पर नजर आएंगे। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस विवाद का हल होने से कांग्रेस समर्थकों ने राहत की सांस ली है।

पंजाब में सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया, अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे पंजाब भवन में सभी राज्य कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को चाय के लिए आमंत्रित किया है। ठुकराल ने ट्विटर पर लिखा, “फिर सभी नई पीपीसीसी टीम की स्थापना के लिए वहां से एक साथ पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे।” इससे पहले, यह बताया गया था कि सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा था, जिस पर पार्टी के लगभग 65 विधायकों ने हस्ताक्षर किए थे।