कुल 9701 मतदाता कर सकेंगे मतदान
मकड़ाई समाचार हरदा। नगर परिषद सिराली के निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा तथा मतगणना 17 जुलाई को होगी । सिराली नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि सिराली नगर परिषद में कुल 9701 मतदाता है, जिनमें से 5057 पुरुष मतदाता तथा 4644 महिला मतदाता हैं। सिराली नगर परिषद के मतदाताओं के मामले में महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात अर्थात जेंडर रेशों 918 है।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि सिराली नगर परिषद में युवा मतदाताओं की संख्या 2891 है जिसमें से 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 143 पुरुष तथा 129 महिला है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1411 जबकि महिलाओं की संख्या 1208 है।