ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

सिराली : नाजी युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से शहीदों को किया याद !

मकड़ाई समाचार सिराली। मंगलवार को शाम 6: 30 बजे पुराना बस स्टैंड सिराली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए वीर जवानों को याद किया एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
नाजी युवा संघ के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर ने बताया 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 40 भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। आज उनकी याद में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से याद किया वीर शहीदों के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Install Android App -

इस अवसर पर नाजी युवा संघ के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर, तहसील अध्यक्ष योगेश मलारे, उपाध्यक्ष आनंद किरावर, संगठन के सलाहकार कैलाश सोलंकी, मेहताब सावनेर, अशोक लखोरे, अश्वनी चंदेले, ललित सोलंकी, शंकर मालवीय,वरुण घावरी, विवेक सावनेर, ललित मालवीय, वीरेंद्र सेजकर, शुभम सेजकर ,रोहित सेजकर, नारायण सातनकर ,विकास सेजकर , मोनेश चौहान आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।