ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

सिराली : नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में कतिया समाज युवा संगठन ने थाने का किया घेराव

मकड़ाई समाचार हरदा/सिराली। अनुसूचित जाति जनजाति समाज के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सिराली क्षेत्र में सामने आया जहां एक नाबालिक किशोरी का अपहरण हो गया है। समाज के लोगो का आरोप है की पुलिस कार्यवाही नही कर रही है। उसी को लेकर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ लगभग आधे घंटे की जमकर नारेबाजी जिसके बाद थाना प्रभारी मदन पवार को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में मांग रखी गई की सिराली पुलिस ने यदि 5 दिवस के अंदर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

क्या है पूरा मामला

- Install Android App -

8 अक्टूबर को मेघनाथ चौक सिराली की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की छात्रा को अगवा करके एक युवक ले गया। जिसकी सिराली पुलिस के परिजनो का आरोप है की पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा। उक्त मामले को लेकर कतिया समाज युवा संगठन एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के द्वारा लिखित में थाना प्रभारी सिराली को थाना घेराव की पूर्व सूचना भी दी गई थी। लेकिन आज 17 अक्टूबर तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे कतिया समाज के युवाओं में काफी रोष है। ज्ञापन में कहा की मेहर सिंह उर्फ कालू कुशवाहा जो कि सिराली का ही रहने वाला व्यक्ति है। परिजनो ने अब्दुल्लागंज की लोकेशन बताई थी।

युवाओं के द्वारा थाने में एकत्रित होकर जमकर की नारेबाजी जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी मदन पंवार पहुंचे। उन्होंने कहा की बालिका को ढूंढने का हरसंभव प्रयास हम कर रहे है। कुछ युवकों से पूछताछ चल रही है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है। श्री पंवार ने कहा की में इस थाने में आया हु तब से 20 गुमशुदा बालिकाओं में से 18 को हमने दस्तयाब किया है।

संगठन ने मांग की है कि बालिका के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो नहीं तो फिर हरदा कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। जिस में उपस्थित कतिया समाज युवा अध्यक्ष राहुल पवारे, दिनेश चौरसिया, एससी एसटी युवा अध्यक्ष अजय मंडलेकर, महेंद्र काशिव, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय बिल्लोरे, योगेश मल्लारे, अर्जुन हूरमाले, यशवंत सांगुल्ले, दशरथ नागराज, सुखराम उमरिया, मांगीलाल सांगुल्ले, बबलू पटेल, अजय सांगुल्ले, दिनेश लखोरे आदि पीड़ित सहित ज्ञापन में शामिल हुए। उक्ट मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर युवक को गिरफ्तार किया जाए और युवक पर कानूनी संबंधी कार्यवाही की जाए। यदि 5 दिन के अंदर युवक गिरफ्तार नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा, आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।