ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

सिराली : नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में कतिया समाज युवा संगठन ने थाने का किया घेराव

मकड़ाई समाचार हरदा/सिराली। अनुसूचित जाति जनजाति समाज के ऊपर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सिराली क्षेत्र में सामने आया जहां एक नाबालिक किशोरी का अपहरण हो गया है। समाज के लोगो का आरोप है की पुलिस कार्यवाही नही कर रही है। उसी को लेकर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ लगभग आधे घंटे की जमकर नारेबाजी जिसके बाद थाना प्रभारी मदन पवार को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में मांग रखी गई की सिराली पुलिस ने यदि 5 दिवस के अंदर अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जायेगा।

क्या है पूरा मामला

- Install Android App -

8 अक्टूबर को मेघनाथ चौक सिराली की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की छात्रा को अगवा करके एक युवक ले गया। जिसकी सिराली पुलिस के परिजनो का आरोप है की पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा। उक्त मामले को लेकर कतिया समाज युवा संगठन एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के द्वारा लिखित में थाना प्रभारी सिराली को थाना घेराव की पूर्व सूचना भी दी गई थी। लेकिन आज 17 अक्टूबर तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे कतिया समाज के युवाओं में काफी रोष है। ज्ञापन में कहा की मेहर सिंह उर्फ कालू कुशवाहा जो कि सिराली का ही रहने वाला व्यक्ति है। परिजनो ने अब्दुल्लागंज की लोकेशन बताई थी।

युवाओं के द्वारा थाने में एकत्रित होकर जमकर की नारेबाजी जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी मदन पंवार पहुंचे। उन्होंने कहा की बालिका को ढूंढने का हरसंभव प्रयास हम कर रहे है। कुछ युवकों से पूछताछ चल रही है। पुलिस तलाश में जुटी हुई है। श्री पंवार ने कहा की में इस थाने में आया हु तब से 20 गुमशुदा बालिकाओं में से 18 को हमने दस्तयाब किया है।

संगठन ने मांग की है कि बालिका के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो नहीं तो फिर हरदा कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। जिस में उपस्थित कतिया समाज युवा अध्यक्ष राहुल पवारे, दिनेश चौरसिया, एससी एसटी युवा अध्यक्ष अजय मंडलेकर, महेंद्र काशिव, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय बिल्लोरे, योगेश मल्लारे, अर्जुन हूरमाले, यशवंत सांगुल्ले, दशरथ नागराज, सुखराम उमरिया, मांगीलाल सांगुल्ले, बबलू पटेल, अजय सांगुल्ले, दिनेश लखोरे आदि पीड़ित सहित ज्ञापन में शामिल हुए। उक्ट मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर युवक को गिरफ्तार किया जाए और युवक पर कानूनी संबंधी कार्यवाही की जाए। यदि 5 दिन के अंदर युवक गिरफ्तार नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा, आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।