ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

सिराली : भाजयुमो, अध्यक्ष अनिल ने पहले दी थी धमकी, फिर बाद में लड़ाई के लिए उकसाया : शुभम राजपूत ने लगाए आरोप !

हरदा : बीते दिन हरदा परशुराम चौक पर हुऐ दो पक्षो की लड़ाई में आज करणी सेना संगठन मंत्री शुभम राजपूत ने मीडिया को बताया की
सामाजिक लड़ाई बताकर, राजनीति में उलझा कर करणी सेना में दरार पैदा करने की साजिश चल रही है। शुभम का आरोप है। की उक्त विवाद की स्थिति तब बनी जब हमे उकसाया गया।लगातार सोशल मीडिया पर हमले के बाद ये विवाद हुआ। वही युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल का कहना है की मुझे कानून पर भरोसा है। कोन सही है कोन गलत।अब मामला कोर्ट में है। मालूम हो कि अनिल पूर्व में करणी सेना में विधिक सलाहकर भी रह चुके। करणी सेना से त्याग पत्र देने के बाद सोशल मिडिया पर जुबानी जंग शुरू हुई थी।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में करणी सैनिक शुभम ने लगाए आरोप –

अनिल राजपूत भाजपा मंडल अध्यक्ष है व धर्मेन्द्र सिंदा सांसद प्रतिनिधि है, हार की बोखलाहट से मंडल अध्यक्ष अनिल करणी सेना पर बेवजह के आरोप लगा रहा था। राजपूत समाज के कई वरिष्ठजनों ने कहा था कि आप अपनी राजनीति करो, समाज के संगठन पर गलत टिप्पणी मत करो। मंडल अध्यक्ष अनिल को समझाने पर भी वह नहीं समझा और सोशल मीडिया पर आपसी बहस चालू कर दी ।
करणी सैनिक शुभम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की मंडल अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर करणी सेना जिला संगठन मंत्री शुभम राजपूत को कहा था कि कोई घटना होती है तो मैं तेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करुंगा, तू क्या कर लेगा। अनिल राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अपनी मर्जी से हरदा आया था, करणी सैनिक शुभम से दो बार आपसी बहस की व गाली गलौंच की, शुभम घर जाने वाला ही था कि कुछ देर बाद अनिल चाय पीकर आया, फिर शुभम को गाली देकर झगड़े के लिए उकसाने लगा, फिर एक बड़े झगडे का रूप लिया, जिसमे लोलांगरा निवासी विवेक उर्फ बिट्टी ने भी बीच बचाव किया, शुभम को पकड़ कर अलग ले गया व धर्मेंद्र सिंदा को भी बीच बचाओ में चोट आयी थी।

- Install Android App -

करणी सैनिक शुभम सिंह ने बताया कि विवेक उर्फ बिट्टी निवासी लोलांगरा बीच बचाब में था, उसका नाम रिपोर्ट में गलत लिखवाया गया है और भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत खुद एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ सिराली थाने में अपराध दर्ज रहा हैं,। , मेरी सारी बातें व सच्चाई बताने पर हरदा थाने में मेरी और से रिपोर्ट लिखी गई व काउंटर केस बनाया गया। शुभम ने बताया कि इन नेताओं का मकसद सिर्फ करणी सेना को बदनाम करना है, इनसे सेना की ताकत व सर्व समाज के सहयोग से चलने वाली करणी सेना की कामयाबी देखी नहीं जा रही है, करणी सेना व सर्व समाज की ताकत की एकता के कारण नेताओं की दाल गलना बंद हो चुकी है, इसी कारण बोखलाहट में करणी सेना व करणी सैनिको को टार्गेट कर इनकी नाकाम कोशिश सफल नही होंगी। शुभम ने बताया कि जबकि मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत की इस प्रकार की गलत हरकतों के कारण जिला कोर कमेटी ने डेढ़ माह पहले ही करणी सेना के पद से पदमुक्त कर दिया था। शुभम ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अपनी राजनीति चमकाने के नाकाम प्रयास में सेना व समाज को आढ़े हाथ ले रहा है, लेकिन मंडल अध्यक्ष को पता नहीं है समाज व सेना के कारण ही राजनीति पार्टी में इनकी इज्जत होती है, वरना मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है।

बोले सिराली मंडल अध्यक्ष कानून पर है भरोसा…

लगाए गए आरोप के संबंध में जब मकड़ाई एक्सप्रेस ने युवा मोर्चा सिराली के अध्यक्ष अनिल राजपूत से उनका पक्ष जानना चाहा। तो उन्होंने कहा की मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। अब मामला कोर्ट पहुंच गया।