मकड़ाई समाचार सिराली; आज शासकीय महाविद्यालय सिराली में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत खिरकिया जिला हरदा और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ शासकीय महाविद्यालय सिराली के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ बाहरी विद्यार्थियों ने भी अपना पंजीयन कराया इस रोजगार मेले में भोपाल और नजदीकी क्षेत्रों के कई नियोक्ता कंपनियों का आगमन आगमन हुआ ।
जिसमें अपोलो हॉस्पिटल भोपाल SIS सुरक्षा,महिमा कार्न आदि। इस रोजगार मेले के आयोजन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ टीपीओ डॉ असुंता कुजुर, महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य डॉ प्रकाश चंद्र काशिव,महाविद्यालय करियर मार्गदर्शक ओम प्रकाश पटेल तथा डॉ जीएल डावर, रानी राठौर,डॉ एसडी साहू,डॉ शारदा द्विवेदी,डॉ. दीप्ति चौहान,श्याम पवार,डॉ जे पी कडोले,एमके जाटव,योगेश उइके उपस्थित रहे।