ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

सिवनीमालवा: देर रात सरकारी अस्पताल से डॉक्टर नदारद, मरीज होते परेशान, स्टॉप भी नहीं था मौजूद,

ग्राउंड रिपोर्ट मकड़ाई समाचार सिवनीमालवा।

रिपोर्टर केके यदुवंशी।

- Install Android App -

सिवनी मालवा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं रात के समय नहीं रहते ड्यूटी डॉक्टर, मरीज होते हैं अक्सर परेशान नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल बेहाल है । जहां मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है ड्यूटी डॉक्टर घर पर प्रैक्टिस करते नजर आते है देर रात मंगलवार 11 बजे हमारे संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर देखा तो वहां मरीज सोमालवाड़ा के विजय ने बताया कि मेरी पत्नी का इलाज कराने आया था। पेट में तेज दर्द था आधे घंटे से देख रहा हूं कोई भी डॉक्टर नहीं मिल रहा है। ड्यूटी डॉक्टर का कोई अता पता नहीं था कुर्सियां खाली थी पर्चियां बनाने वाला भी नहीं था । मरीज डॉक्टर की पूछ रहे थे लेकिन डॉक्टर कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे उनके कमरे बंद थे।

ड्यूटी डॉक्टर अपने काम के प्रति कितने सजग रहते है इसका उदाहरण देखने को मिला। मरीज इधर-उधर भटक रहे थे शासन प्रशासन के द्वारा लाखों खर्च के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल बेहाल है जहां शहर के जनप्रतिनिधि राजनीतिक समाजसेवी क्यों चुप बैठे हैं चुनाव के समय स्वास्थ्य सेवा पर बड़ी बात करने वाले कहां गए शासन के द्वारा लाखों खर्च और लाखों तनख्वाह स्टॉप पर खर्च करने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल बेहाल और यहां ड्यूटी डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते जिससे इमरजेंसी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा ग्राउंड रिपोर्ट में रात 11,30 बजे हाल देखा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है।
नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुराने ढर्रे पर चल रहा है। जहां बरसों से जमा स्टॉप अपनी मनमर्जी कर रहा है अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं, तो डॉक्टर भी मनमानी पर उतारू है। अक्सर डॉक्टर अपने केबिनों से नदारद रहते हैं। मरीज बताते हैं कि डॉक्टर अपने केबिनों में कभी समय से नहीं पहुंचते हैं। जब चाहे, उस समय अस्पताल पहुंचते हैं और जब मर्जी, तब चले जाते हैं। इसके चलते मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। घंटों मरीज डॉक्टरों के इंतजार में लाइनों में खड़े रहते हैं,।

क्या कहते जिम्मेदार अधिकारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ रात के समय नहीं रहता आप से जानकारी मिली है जांच कर कारवाई की जाएगी ।
अनिल जैन SDM
सिवनी मालवा