आरोपी ने बहला फुसलाकर ले गया था पंजाब
के के यदुवंशी, मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील की एक नाबालिक लड़की को पंजाब से आए हार्वेस्टर वालों ने बहला-फुसलाकर पंजाब ले गए थे। परिजन की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पंजाब पुलिस टीम बनाकर भेजा और बड़ी सफलता हासिल की। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 18-19 अप्रैल की की दरमियानी रात में एक नाबालिग बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर घरवालों द्वारा खोजबीन करने के बाद थाना प्रभारी को सूचना दी थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर पंजाब भेजी टीम की सक्रियता से लड़की के संबंध में खोजबीन की गई। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मोबाइलों के नाम पते भी निकाले जो जानकारी प्राप्त हुई उसकी तस्दीक मुखबिरो द्वारा पुष्टि करने पर यह बात सामने आई की पंजाब से आए एक युवक ने नाबालिक को ले गया था। थाना प्रभारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हार्वेस्टर से फसल काटने आए एक लड़का आरोपी संदीप सिंह पिता सुच्चा सिंह निवासी फिरोजपुर जिला के ग्राम बाकरी द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम तैयार कर पंजाब भेजा गया।
पुलिस टीम में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस टीम मैं एसआई श्रद्धा राजपूत प्रधान आरक्षक पवन तिवारी आरक्षक धर्मेंद्र राजावत एवं प्रीति को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पंजाब रवाना किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पंजाब पुलिस को भी सहायता करने के लिए बात की गई थी। इस पर थाना पुलिस की टीम जब पंजाब जिला फिरोजपुर पहुंची तो वहां पर जिला फिरोजपुर के ग्राम बारीकी मैं आरोपी को पकड़ा पहले मना करता रहा पर काफी मशक्कत और पुलिस की चालाकी से बात करने पर वह टूट गया और उसने जुर्म करना कबूल किया और नाबालिग लड़की को लाना स्वीकार किया। नाबालिग लड़की को पंजाब से वापस लाया गया। आरोपी को भी थाना लाया गया है। और इस संबंध में समुचित कार्यवाही की जा रही है। नाबालिक लड़की को परिवार के सुपर्द कर दिया गया।