ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

सिवनीमालवा: सिवनीमालवा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया ट्रेक्टर चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार 

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि सियाराम मंडलोई पिता हरिप्रसाद मंडलोई उम्र 37 साल निवासी निलय ड्रीम्स बानापुरा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसका ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का माडल नं. 855 आरेंज रंग का ट्रेक्टर क्रमांक MP33AB2029 कीमती 03 लाख रूपये का कोई अज्ञात व्यक्ति घर के सामने से चोरी कर ले गया ।

फरियादी कि रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्रं. 487/2024. धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीवद्ध किया गया एवं घटना से बरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उषा मराबी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया जो पुलिस टीम द्वारा शहर एवं शहर के बाहरी क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये एवं मुखबिरों से पतारासी की गई जो मुखबिर के माध्यम से पता चला कि दुर्गा कालोनी बानापुरा के लक्की उर्फ यश लौवंसी पिता कमलेश लौवंशी उम्र 20 साल द्वारा अपने साथी रूपेश उर्फ टोलू पिता संतोष कौशल 25 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा ने उक्त ट्रेक्टर दिनांक 21-22/07/2024 की रात्री में नीलय ड्रीम्स से चोरी किया है,।

जो पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपीयो की तलाश कर अभीरक्षा में लेकर पुछताछ की जो दोनो ने बताया कि राजा शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी खपरिया को ट्रेक्टर की आवश्यकता थी और हमे पैसे की आवश्यकता थी इसलिए हमने राजा शर्मा के कहने पर उसके बताने पर निलय ड्रीम्स कालोनी बानापुरा से दिनांक 21-22/07/2024 की रात्री को आरेंज कलरा का स्वराज ट्रेक्टर चुरा लिया था और उसे छिपाकर खड़ा कर दिया था। थाना प्रभारी ने घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरी गये ट्रेक्टर को तलाश कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।

यह आरोपी- 1 – लक्की उर्फ यश लौवंसी पिता कमलेश लौवंशी उम्र 20 साल निवासी दुर्गा कालोनी बनापुरा थाना सिवनी मालवा ।

- Install Android App -

2 – रूपेश उर्फ टोलू पिता संतोष कौशल 25 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा थाना सिवनी मालवा ।

3 – राजा शर्मा पिता राकेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल निवासी 

चोरी गया मशरूका – ट्रेक्टर स्वराज कम्पनी का माडल नं. 855 आरेंज रंग का ट्रेक्टर क्रमांक- MP33AB2029 कीमती 03 लाख रूपये ।

यह रहे टीम में

निरीक्षक उषा मरावी, उनि नरेन्द्र लिल्हारे, आरक्षक 973 ललित हरने, आरक्षक 482 अजय गुप्ता, आरक्षक 218 जितेन्द्र कुचबंदिया, आरक्षक 721 राजा परिहार, आरक्षक 153 सुमित जाट, आरक्षक 334 अतुल, आरक्षक 54 संदीप का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।