ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

सिवनी मालवा : उदय विहार कॉलोनी मे असामजिक तत्वों से परेशान रहवासी, एसडीएम से की शिकायत !

के के यदुवंशी पत्रकार –

सिवनी मालवा : सिवनी मालवा नगर की उदय विहार कॉलोनी के रहवासी इन दोनों आसामाजिक तत्वों के जमावाड़े से खासे परेशान है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि आसामाजिक तत्व यहां पर मादक पदार्थों का सेवन करते हैं जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को बहुत परेशानियां उठाना पड़ती है। मना करने पर यह लोग मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं, साथ ही कॉलोनी में मुलभुत सुविधाओं का भी अभाव है।

जिसके लिए नगर पालिका कॉलोनाइजर को जिम्मेदार ठहरती है तो वही कॉलोनाइजर का कहना है कि अब कॉलोनी नगर पालिका के हैंडोवर है। इन दोनों के बीच उदय बिहार कॉलोनी में रहने वाला रहवासी परेशान हो रहा है। मंगलवार के दिन सभी रहवासी इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय पहुँचे और एसडीएम प्रमोद गुर्जर को शिकायती आवेदन देकर समस्या के निराकरण की मांग की।

- Install Android App -

कॉलोनीवासियों का कहना है कि हम सभी रहवासी उदय विहार कालोनी शिवपुर रोड लिवती मालवा से है। हमारी कालोनी मे असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों का सेवन किया जाता लेव रेत का अवैध भंडारण किया जाता है व रोकने पर झगड़ा किया जाता है। जिसके कारण हम सभी रहवासियों को रहने में असुविधा का सामना करना पड़ता है व कालोनी में भय का माहोल व्याप्त है। साथ ही कालोनी में साफ सफाई व स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है जो स्ट्रीट लाइट वर्तमान में लगी है वह रहवासियों द्वारा लगवाई गई।

कालोनाईजर से बोलने पर यह जान मिलता है कि कॉलोनी नगरपालिका के हैंडओवर (अधीन) है जिसका मेंटनेस नगर पालिका करेंगी परन्तु जब इस विषय पर नगरपालिका में संपर्क किया गया तो नगरपालिका द्वारा यह बताया गया कि कालोनी अभी भी कालोनी नाइजर के अधीन है।

कॉलोनी वासियों ने एसडीएम प्रमोद गुर्जर को शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि उक्त समस्या के लिए जिम्मेडार व्यक्ति या संस्था को सूचित कर शीघ्रता से समस्या के उचित निराकरण कर सभी रहवासियो की समस्या का समाधान करवाया जाए।

इस अवसर पर हंस बड़कुड़, पूनम सिंह राजपूत, राजेश गौर, नंदकिशोर उपाध्याय, रलित वर्मा, मुकेश राठौर, महेश लौवंशी, मुकेश मालवीय, राजेश कुशवाहा साहित अन्य रहवासी उपस्थित रहे।