ब्रेकिंग
हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु... BIG Breking News: मप्र बोर्ड 5 वी 8वी रिजल्ट आज घोषित BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार समय- शाम 6 ... Ladli Behna Yojana पर सबसे बड़ा खुलासा! ₹3000 मिलेंगे या नहीं? नए नाम जुड़ेंगे? सरकार ने दिया सीधा जवा... बेंगलूरु मे पति ने पत्नि की हत्या कर सूटकेस में डाली लाश हुआ फरार! सौरभ हत्याकांड के बाद फिर एक खौफन... हरदा: नगर में भक्तिरस से सराबोर मोराने परिवार का भव्य गणगौर महोत्सव

सिवनी मालवा : कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

के के यदुवंशी –
सिवनी मालवा : कमिश्नर नर्मदापुरम डॉ पवन कुमार शर्मा ने बुधवार को नर्मदापुरम के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले कमिश्नर डॉ शर्मा ने मतदान केंद्र कार्यपालन यंत्री भवन लोक परियोजना इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप आदि सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र परिसर में गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो।

- Install Android App -

कमिश्नर डॉ शर्मा ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम श्री आशीष पाण्डे को दिये। इसके पश्चात कमिश्नर डॉ शर्मा ने कोठी बाजार स्थित मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला नर्मदापुरम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को उचित स्थान पर बैठने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को नाम जुड़वाने में कोई परेशानी ना। साथ ही शाला में शिक्षण कार्य भी बाधित न हो। उन्होंने शाला में बीएलओ का नाम डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आर.पी. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम श्री आशीष पाण्डे, तहसीलदार शहरी श्री देवशंकर धुर्वे, इलेक्शन सुपरवाइजर कैलाश दुबे और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद प्रभारी अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे ऑ