ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

सिवनी मालवा : कलेक्टर ने ली विभाग प्रमुखों की बैठक दिए सख्त निर्देश, योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाएं : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

जिले के प्रमुख निर्माण प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में गति लाएं, समय सीमा की बैठक आयोजित हर कार्य करें –

के. के. यदुवंशी – सिवनी मालवा : नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट कार्यालय में  सभी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में आधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागों के लक्ष्य तय कर उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर नल जल योजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं। फरवरी माह के अंत तक 60 प्रतिशत से अधिक हर घर जल लाने की कार्यवाही की जाएं।

कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब हैल्थ सेंटर्स की कड़ी मॉनिटरिंग का सिस्टम स्थापित करें। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहें यह सुनिश्चित कराएं।

- Install Android App -

सभी नगर पालिकाओं को कर वसूली की नियमित समीक्षा कर वसूली में गति लाने के निर्देश दिए। उहोंने स्वास्थ्य और नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत वितरण किया जाएं। खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि दुकान विहिन पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकानें स्थापित किए जाएं। हितग्रहियों की शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराएं।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बैंक लोन संबंधी समस्त योजनाओं में बैंक सभी प्रकरणों का निराकरण कराएं। राजस्व विभाग द्वारा बी वन का वाचन करा फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज करें और उनका निराकरण कराएं। सीमांकन, नामांतरण और सभी निर्माण विभाग द्वारा जिन निर्माण कार्यों में टेंडर हो गए हैं, उन कार्यों को 15 दिवस के अंदर प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास द्वारा कुपोषित और गंभीर कुपोषित बच्चों के  चिन्हांकन के लिए पुन सघन अभियान चलाया जाएं। बच्चों का आइडेंटिफिकेशन सही ढंग से किया जाए।  जिला शिक्षा समन्वयक को जिले में पहली कक्षा में दर्ज बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा लोक, नर्मदापुरम नगर में सिवरेज लाइन, फोरलेन निर्माण, दूधी परियोजना ,नादिया पुल निर्माण, सब हेल्थ सैंटर्स निर्माण , एमपीईबी द्वारा नवीन सब स्टेशन निर्माण, पचमढ़ी एयरस्ट्रिप इत्यादि प्रमुख प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उक्त सभी निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने नर्मदा लोक और सिवरेज लाइन कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश सीएमओ नर्मदापुरम और एमपीयूडीसी के अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम और उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में धान उपार्जन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। खरीदी की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग करें।  बैठक मेंबताया गया कि जिले में 2750 किसानों से 29315 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को सुचारु रूप से खरीदी गई धान का परिवहन कराने के निर्देश दिए। बनखेड़ी मंडी से भी शेष धान का शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश एसडीएम को पिपरिया को दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण करें      सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि नगरों में अलाव की व्यवस्था रहें। घाटों पर साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुधारे। उन्होंने मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि आवंटन के प्रकरणों की भी जानकारी ली। संबल योजना और अनुग्रह सहायता की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ और सीईओ को लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं में बजट की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार सीएम समीक्षा कर शिकायतों संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे |