ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

सिवनी मालवा/टिमरनी : उधारी चुकाने को लेकर थाना में दर्ज कराई लूट की झूठी रिपोर्ट, घर वालों से की 3 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी !

के. के. यदुवंशी पत्रकार
सिवनी मालवा/टिमरनी : नर्मदा पुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के थाना क्षेत्र शिवपुर में रात करीब 10/00 थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव को सुचना दी गयी कि ग्राम भरलाय एवं धामनिया के बीच हरदा नर्मदापुरम मेन रोड पर किसी व्यक्ति के साथ लूट की सुचना प्राप्त हुयी सुचना पर थाना प्रभारी शिवपुर तत्काल स्टाफ के साथ रवाना होकर नर्सरी के पास पहुंचे जहा समीर पिता लाल मोहम्मद खान और मुबीन पिता जुम्मन खान दोनों ने बताया कि वे दोनों XUV गाडी MP 47 GA 1111 से मंडी से गल्ला खरीद – बेच कर रात करीब 9/00 बजे टिमरनी से अपने घर सिवनी मालवा आ रहे थे तभी नर्सरी के पास मेन रोड पर ग्राम धामनिया में 4 अज्ञात लडके जिनके मुह बंधे हुये थे के द्वारा 02 मोटर सायकल (पल्सर एवं बाक्सर) से गाड़ी में टक्कर मारकर रोक लिया तथा हमारे ऊपर पेट्रोल डालकर लाइटर दिखाकर डराया जिससे हम दोनों गाडी छोड़कर गाडी से बाहर आ गये इतने में उनमे से एक लड़के द्वारा रुपयों तथा बिल बुक व अन्य दस्तावेजो से भरा बेग जो गाडी के पीछे वाली सीट पर रखा था को लेकर चारो लड़के 02 मोटर सायकल से टिमरनी तरफ भाग गए !

घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह को अवगत कराया दिशा निर्देश प्राप्त किये तथा मौके पर ही एसडीओपी राजू रजक के समक्ष पीड़ित समीर खान एवं मुबीन खान से सम्पूर्ण घटना क्रम के बारे में विस्तृत पूछताछ करने पर घटना संदेहास्पद प्रतीत हुयी घटना में प्रयुक्त हुये पेट्रोल के सम्बन्ध में जानकारी हेतु तत्काल एक टीम को हरदा तक पेट्रोल पम्प पर चेक करने हेतु रवाना किया टीम द्वारा चेक करने पर राजा पेट्रोल पम्प टिमरनी से रात्री 8/58 बजे मुबीन खान एक प्लास्टिक की बाटल में पेट्रोल लेता दिखाई दिया, इसके बाद मुबीन तथा समीर खान से कढ़ाई से पूछ ताछ करने पर समीर खान द्वारा दिनांक 15 जनवरी को अपने पिता से प्राप्त 1,73,000 रूपये मुबीन के साथ यश बैंक सिवनी मालवा में स्वयं के खाते में जमा करना तथा अशोक राठौर हरदा से सोयाबीन के 1,46,800 रूपये एवं रोहित मालाकार वासनिया से 35,000 रूपये प्राप्त कर स्वयं के यश बैंक के खाते में हरदा से ऑनलाइन दूकान से जमा करना बताया तथा क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम खरीदकर लगाये गए पैसो की उधारी चुकता करने हेतु 1,35,000 रूपये पवार गौतम को, विकास पाल को 63,000 रूपये और मुकेश कुमार को 74,000 रूपये तथा पुनः पवार गौतम को 48,000 रूपये खाते में कुल 3,20,000 रूपये ट्रांसफर करना तथा रुपयों का हिसाब घर में ना देना पड़े इसलिये अपने भाई मुबीन के साथ झूठी लूट की साजिश रचते हुये राजा पेट्रोल पम्प टिमरनी से मुबीन खान से एक प्लास्टिक की बाटल में 90 रूपये का पेट्रोल खरीद कर नर्सरी के पास धामनिया आकर स्वयं के तथा मुबीन खान के ऊपर पेट्रोल डालना एवं कुछ पेट्रोल गाडी के बाहर गिराकर अपने मामा अन्नू को मोबाइल पर तथा पुलिस को 100 नंबर पर लूट की सुचना देकर मौके पर बुलाना बताया !

- Install Android App -

झूठी लूट की साजिश रचने वाले युवकों के नाम 

1- समीर पिता लाल मोहम्मद खान उम्र 24 साल नि0 बलराम पटेल कालोनी सिवनी मालवा 2- मुबीन पिता जुम्मन खान उम्र 23 साल नि० ठाकुर मोहल्ला सिवनी मालवा

आरोपियों को पकड़ने में उल्लेखनीय भूमिका – उप नि० संजीव पवार थाना पथरौटा, उप नि० विवेक यादव थाना शिवपुर सउनि० अमर सिंह मालवीय, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, आर0 125 गौरीशंकर विश्वकर्मा, आर0 368 सुनील जाट, आर० 535 महेंद्र गुर्जर, आर0 704 अमर तवर, आर0 438 नरेंद्र राजपूत, आर0 83 जयपाल गावंडे