ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

सिवनी मालवा : नागरिकों का आरोप बिना जानकारी नीलामी रद्द, सीएमओ बोली मैंने नही जारी की कोई निविदा, नाराज लोगो ने किया जमकर हंगामा

के. के. यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : नगर पालिका में इन दिनों लगातार विवाद जारी है। पूरा मामला शनिवार का है, जब नगर पालिका ने बानापुरा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बने टप की नीलामी की निविदा जारी की थी। लेकिन अचानक नीलामी रद्द होने से नीलामी में शामिल होने आए लोग आक्रोशित हो गए। और गुस्साए नागरिक नगर पालिका कार्यालय पहुँच गए। जहाँ सीएमओ के नही होने और उनकी कोई भी जानकारी नही होने से नागरिकों ने सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब नारेबाजी करने के बाद नगर पालिका के सहायक उपनिरीक्षक कार्यकर्ताओं से बात करने पहुंचे तो कर्मचारियों ने उन्हें पूरी बात बताई तथा सीएमओ से बात करने का कहा जिस पर नाराज होकर नागरिकों ने एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर को फ़ोन कर पूरी बात बताई। जिस पर एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार को भेजने का कहा। इसके बाद भी जब तहसीलदार नहीं पहुंचे तो नाराज कार्यकर्त्ता नगर पालिका से बाहर आये और नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर खड़े हो गए तथा चक्काजाम की स्थिति बना दी ।
लगभग 15 मिनट तक यह विरोध चलता रहा। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार दीप्ती चौधरी नगर पालिका कार्यालय पहुंची और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने बताया की नागरिको ने ब्याज से पैसे लेकर गुमठियां खरीदने के लिए टेंडर जमा किये गए थे। परन्तु नियत समय तक वहां कोई नीलामी नहीं की गई। जब नगर पालिका पहुंचे तो सीएमओ भी नदारद थी। जिस पर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Install Android App -

पूरे मामले में सीएमओ का कहना है।

निविदा मेरे द्वारा जारी नही हुई है। किसने जारी की है।इसकी जाँच की जाएगी। ऐसे ही किसी तरह ऑफलाइन नीलामी नही हो सकती, साथ ही जिस दिन लोक अदालत होती है।
उस दिन किसी भी प्रकार की नीलामी नही हो सकती है। जिस नीलामी की बात हो रही है वो 20 फरवरी को किसी के हस्ताक्षर से जारी हुई है। जो 5 मार्च को अख़बार में आई है। जब यह मामला मेरे संज्ञान में आया था तो मैंने कर्मचारी से स्पष्टीकरण माँगा । सबसे बड़ी चीज है कि जो प्रस्ताव था वो प्रस्ताव परिषद की बैठक में बदल दिया गया । नगर पालिका में मेरे पीछे षड़यंत्र चल रहा है, कुछ लोगों की मिली जुली साठ गांठ चल रही है। सब चीजें मुझे अँधेरे में रखकर की जा रही है। जो भी जिम्मेदार कर्मचारियों है उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

शीतल भलावी सीएमओ
नगर पालिका सिवनी मालवा