सिवनी मालवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई चरस तस्करी करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार एक लाख रुपये कीमती 0.179 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ चरस जप्त
के के यदुवंशी सिवनी मालवा।बानापुरा ओवर ब्रिज के पीछे एक व्यक्ति सफेद टी शर्ट व नीले रंग का जीन्स पहने है जो अपने पास चरस रखे हुये बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी उषा मरावी द्वारा टीम का गठन किया गया व मुखबीर सूचना से अवगत कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल वताये गये घटना स्थल ओवर ब्रिज के बाजू में रौनक अग्रवाल के टपरे के पीछे बानापुरा पहुँचे जहाँ मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।
जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा पुलिस के द्वारा नाम पता पुछा जिसने अपना नाम दीपक कहार उर्फ दीपक कालिया पिता लालचंद कहार उम्र 35 साल निवासी नाला मोहल्ला सिवनी मालवा का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी ली गयी जिसके पास एक सफेद रंग की पालिथिन में हरे काले रंग का गंध एवं नमीयुक्त मादक पदार्थ चरस मिला।
उक्त मादक पदार्थ का वजन इलेक्ट्रानिक तौल काटे पर रखकर वजन किया तो अवैध मादक पदार्थ चरस का वजन 0.179 कि.ग्रा. पाया गया जो आरोपी दीपक कहार उर्फ दीपक कालिया पिता लालचंद कहार उम्र 35 साल निवासी नाला मोहल्ला से जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना मे अपराध क्रं. 191/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
जब्त अवैध मादक पदार्थ चरस का वजन 0.179 कि.ग्रा. कीमती करीबन 1,00,000 रुपये।
पुलिस टीम थाना प्रभारी उषा मरावी, उनि नरेन्द्र लिल्होरे, उनि शहजाद खान, आरक्षक संदीप दुबले, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक ओमप्रकाश जाट, आरक्षक मुकेश झाडे, आरक्षक दीपक प्रजापति, आरक्षक अशोक मीना, आरक्षक राहुल राजपूत की मुख्य भूमिका रही।