ब्रेकिंग
हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ... आपरेशन सिन्दूर के बाद ईडन गार्डन्स स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सिवनी मालवा में रात 12 बजे के बाद भी दुकानों पर बिक रही है शराब,

केके यदुवंशी पत्रकार ग्राउंड रिपोर्ट

सिवनी मालवा।शासन के आदेशानुसार शराब दुकान रात 11 बजे बंद करने के निर्देश हैं. लेकिन शहर में प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण गुरुवार को रात 12 बजे के बाद भी शराब की बिक्री बेरोक टोक चलते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं चर्चा जोरों पर हैं शहर में नियम कायदों को ताक पर रखकर देशी-विदेशी शराब की दुकानों में रात 12 बजे के बाद भी खुलेआम शराब बिकते हुए देखा गया है सिवनी मालवा बस स्टैंड के सामने दुकान पर बानापुरा दुकान पर और नर्मदा पुरम हरदा ब्रिज के पास स्थित शराब की दुकान का बताया जा रहा है की रात 12:00 तक दुकान खुली रहती है. शराब ठेकेदारों के सामने प्रशासन की लाचारी की पोल खोलकर रख दी है।

- Install Android App -

आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से बात की गई तो पूछने पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

.शासन के आदेशानुसार शराब दुकान रात 11 बजे बंद करने के निर्देश हैं. लेकिन रात 12 बजे के बाद भी शराब की बिक्री बेरोक टोक चलते हुए दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक देशी और अंग्रेजी शराब की कंपोजिट दुकानों में दिन-रात धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती रहती है. प्रशासन इस पर चुप्पी साध कर बैठा रहता है।

अधिकारी का रटा रटाया जवाब हम जांच कर कार्रवाई करेंगे – आबकारी विभाग
आबकारी विभाग का कहना है कि जिस दुकान से अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है हम उस दुकान की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही शहर में शराब अहाते बंद होने के बावजूद शराब की दुकानों के आसपास खुले में शराब खोरी की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि आबकारी पॉलिसी के तहत अहाते बंद कराए गए थे अगर शराब दुकान के आसपास कोई शराब पीते नजर आए तो कार्रवाई की जाएगी।