आक्रोशित ब्राहम्ण समाज ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा –
सिवनी मालवा : विवादों में रही नगर पालिका में एक विवाद और जुड़ गया है, जिसमें नगर पालिका में कार्यरत ब्राह्मण कर्मचारी से घर के काम करवाने के दौरान मांस मटन बनवाने का विवाद तूल पकड़ने लगा है। नपा सीएमओ शीतल भलावनी ने नपा के कर्मचारी उमाशंकर वैष्णण से स्वयं के निवास पर मांस मटन बनाने का कहा तो कर्मचारी ने ब्राहम्ण होने के चलते अपनी असमर्थता जताई, तो सीएमओ ने कर्मचारी को लापरवाही के लिए नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद नपा कर्मचारी ने अपनी नौकरी छोड़ दी। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होने फोन नहीं उठाया।
ब्राहम्ण समाज ने सौंपा ज्ञापन –
ब्राहम्ण समाज ने नायब तहसीलदार दीप्ती चौधरी का ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उक्त घटना से समस्त ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा सिवनी मालवा सर्व ब्राह्मण समाज मांग करता है की ऐसे अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए। तथा धार्मिक भावना को आहत करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। जिससे की आगे से कोई भी अधिकारी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना करें। यदि उक्त ज्ञापन पर 7 दिवस में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे जिले में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा उग्र आन्दोलन करते हुए नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
नगर पालिका नियम में नहीं रख सकते घर पर कर्मचारी –
गौरतलब है कि सीएमओ की कार्यशैली को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश पनप रहा है। नगर पालिका अधिनियम में नगर पालिका कर्मचारी से घर में काम करवाने का कोई नियम नहीं है। इसके बावजूद कई कर्मचारी अधिकारियों के निवास पर काम कर रहे है, जो नगर पालिका के नियमों के विरूद्ध तो है साथ ही नगर पालिका को इससे आर्थिक क्षति भी हो रही है।
नपाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र –
मामले की जानकारी लगते ही नपाध्यक्ष रितेश रिंकू जैन ने भी कलेक्टर नर्मदापुरम को सिवनी मालवा मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। नपाध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि सीएमओ द्वारा आमजन, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने की कई शिकायतें आने के बाद उन्हे व्यवहार में सुधार लाने के लिए कई बार निर्देशित किया। लेकिन सीएमओ ने अपने व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं लाई है, आज मीडिया के माध्यम से यह मामला सामने आया है। ऐसे मामलों से नगर पालिका की छवि धूमिल हो रही है।
क्या है पूरा मामला –
सिवनी मालवा नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी पंडित उमाशंकर रामू वैष्णव जो की जाति से ब्राह्मण है। जिनसे नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी के द्वारा अपने आवास पर बुला कर घर के कार्य करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर कर्मचारी पंडित रामू वैष्णव के द्वारा कार्य भी किया जा रहा था। परन्तु विगत दिवस सीएमओ के द्वारा मांस-मटन लाकर कर्मचारी पंडित उमाशंकर रामू वैष्णव को दिया गया और कहा गया की इसे गर्म करके लेकर आओ। जिस पर कर्मचारी के द्वारा कहा गया की मै ब्राह्मण हूँ तथा मांस मटन को हाथ नहीं लगाता हूँ। जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए उक्त कर्मचारी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया। तथा उसके अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जाने लगा। सीएमओ के द्वारा अपने घर के शौचालय साफ करने के लिए कर्मचारी पर दबाव बनाया गया। जिसके बाद कर्मचारी पंडित उमाशंकर रामू वैष्णव के द्वारा मना करते हुए नगर पालिका से काम छोड़ दिया गया। इसके पूर्व में भी सीएमओ शीतल भलावी के द्वारा अन्य कर्मचारियों से घर पर काम कराते हुए अभद्र व्यवहार किया गया था तथा कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाल दिया गया था।
इनका कहना है –
नगर पालिका का कर्मचारी नगर पालिका के कार्यो के लिए होता है, अगर कोई उनसे घर के काम करवाता है तो यह नियम विरूद्ध है। अगर ऐसा पाया जाता है तो उक्त कर्मचारी का वेतन संबंधित अधिकारी के वेतन से वसूली की जाएगी।
रितेश रिंकू जैन, नपाध्यक्ष
ब्राहम्ण समाज के कर्मचारी से मांस मटन बनवाना गलत है, जब उसने मना किया तो सीएमओ ने कार्रवाई के लिए नोटिस दिया। इस बात से ब्राहम्ण समाज में काफी आक्रोश है, अगर 7 दिन में सीएमओ पर कार्रवाई नहीं होती है है ब्राहम्ण समाज नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला जलाएगा।
विकास पाठक, अध्यक्ष सर्व ब्राहम्ण समाज