मकड़ाई समाचार योगेश चौहान बरझर। सीआरपीएफ बल व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लेग मार्च ।जिसमे बाहर से कई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कई टीम के रूप में बरझर में आकर फ्लेग मार्च निकाला ।जिसमे लगभग 12 पुलिस वैन व 10से 15 अन्य वाहनों के साथ ही 600 से अधीक जवान व पुलिस बल शामिल रहा। चन्द्र शेखर आजाद नगर थाने का बरझर गांव गुजरात बॉर्डर पर स्थित हे । इसी मद्देनजर आचार संहिता के चलते फ्लेग मार्च निकाला गया। जिसका अहम उद्देश्य शांति पूर्ण मतदान हे व साथ ही कई अवेध व अपराधिक गतिविधयो पर लगाम कसना हे।
ब्रेकिंग