ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

सीईओ जिला पंचायत द्वारा 1 मार्च से 5 मार्च तक होने वाले पौधरोपण हेतु सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठनों के साथ की गई बैठक

पौधारोपण सामाजिक दायित्व है जिसमे सभी की सहभागिता अनिवार्य है

जो भी पौधे लगाये जायें वह वायूदूत ऐप के माध्यम से अपलोड भी किये जायें

- Install Android App -

प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम। शासन द्वारा 1 मार्च से 5 मार्च तक पौधरोपण महाअभियान चलाया जा रहा है। लेकिन पौधरोपण केवल शासकीय कार्य नही है यह सामाजिक दायित्व है। कोरोना संकट के समय प्रत्येक व्यक्ति ने ऑक्सीजन की आवष्यक्ता व प्रकृति के महत्व को जाना है अतः यह अनिवार्य है कि न केवल सभी अधिक से अधिक पौधे लगाये साथ ही उनकी उत्तरजीवित्ता भी सुनिष्चित करें यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम मनोज सरियाम द्वारा दिनांक 26 फरवरी को पौधरोपण के संबंध में विभिन्न सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय व निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही गई। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देषानुसार पौधारोपण महाअभियान में सभी की सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को 1 मार्च से 5 मार्च तक चलाये जा रहे पौधरोपण महाअभियान से अवगत कराया गया, जिले की विभिन्न नर्सरियों में उपलब्ध पौधों की जानकारी दी गई, पौधों को किस प्रकार रोपित करें, गढढों की साईज क्या हो, पौधों से पौधों की दूरी कितनी हो, पौधों की उत्तरजीवित्ता हेतु क्या प्रयास किये जायें इसकी जानकारी भी सभी को दी गई साथ ही सभी से आहवान किया गया कि पौधरोपण कार्य 5 मार्च के बाद भी सत्त रूप से जारी रखा जाये।

सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम द्वारा अंकुर अभियान, अंकुर पोर्टल व वायूदूत ऐप की जानकारी देते हुये सभी को अवगत कराया गया कि जो भी पौधरोपण किया जावे वह वायूदूत एप्प पर अनिवार्यतः अपलोड किया जावे। बैठक में श्रीमति रागनी सिकरवार द्वारा अंकुर अभियान का प्रस्तुतिकरण सभी को दिखाया गया एवं बताया गया कि एंड्राइड मोबाईल के प्लेस्टोर से वायूदूत ऐप डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके उपरांत अपने रजिस्टरर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर रोपित किये जा रहे पौधों को पोर्टल पर दर्ज कराया जा सकता है। सीईओ जिला पंचायत श्री सरियाम द्वारा सभी संस्थाओं के पदाधिकारियो से अपील की गई कि वह स्वयं तो 1 मार्च से 5 मार्च तक पौधरोपण कर वायूदूत एप्प से पौधों को दर्ज करे साथ ही अपने परिवार, मित्र व पडोसियों से भी इस एप्प के माध्यम से पौधों को अपलोड करवायें जिससे अधिक से अधिक लोगों में पौधरोपण के प्रति रूचि बढे। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया बैठक में विभिन्न सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय व निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।