ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खेती किसानी में हरदा मिनी पंजाब :  कृषक खेत पाठशाला संपन्न! बी फसल के लिये किसानों को दी सलाह हरदा: कुचबंदिया समाज : परिवार के कुलदेवता की टिपारी को दूल्हा देव बाबा मंदिर (भवन) में रखे जाने एवं ... मुद्रा लोन : एक करोड़ के मुद्रा लोन के चक्कर में किसान से हो गई 34 लाख की ठगी ! एक साल बाद हंडिया पु... हरदा - मां-बहनों से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज, जमानती मामला, मेडिकल रिपोर्ट में आईं सामान्य चोटें... हरदा पुलिस ने देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार,अपराधी के ऊपर अवैध हथ... हरदा : सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 10 बाइक सहित तीन बड़ी चोरियों का किया पर्दाफाश, आरोपी... शनिवार, 28 दिसंबर को प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम ! इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट New Year 2025: नए साल पर बनाएं इंदौर घूमने का मजेदार प्लान, ये जगहें बना देंगी ट्रिप यादगार! मध्यप्रदेश में परचा बनाने वाले एक बाबा पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप FIR दर्ज

सीएम ने कहा – सुन लो कमिश्‍नर मैं गड़बड़ी बर्दाश्‍त नहीं करूंगा

मकड़ाई समाचार शहडोल। रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान का आयाेजन स्थल पर जाेरदार स्वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री ने मंच से कहा कि एक बात सुन लो कमिश्नर, आवास बनने में कहीं भी गड़बड़ी हुई हो तो जांच करा लो बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैंने अखबार में यह देखा था तो पता चला था कि कहीं-कहीं गड़बड़ी है। अब मैं जांच कराउंगा। प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि ठीक ढंग से काम हो। अभी मैं नीचे उतरकर आऊंगा। जिसको जो भी बात बतानी हो मुझे बता देना। मैं उसकी भी जांच कराउंगा ताकि गड़बड़ करने वाला दंडित किया जा सके।

सीएम ने सभी जिलाें से वर्चुअली संवाद करते हुए कहा कि आज ऐसे माैके पर आया हूं जब प्रदेश से काेराेना भागने की स्थिति में है। मैं अभी शहडाेल में हूं, लेकिन सभी 52 जिलाें में आज राेजगार दिवस मनाया जा रहा है। 5 लाख से ज्यादा लाेगाें काे किसी न किसी याेजना से लाेगाें काे राेजगार दिया जा रहा है, ताकि उनका काम शुरू हाे सके। यह अपने आप में चमत्कार है। सीएम ने झाबुआ में युवक से संवाद करते हुए पूछा कि क्या हाल है भांजे, लाेन के लेने के लिए चक्कर ताे नहीं लगाने पड़े, मेरी कसम खाकर सच-सच बताना।

इस पर युवक ने कहा कि नहीं मामा जी काेई चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसके बाद सीएम ने भिंड की महिला से संवाद किया। इसके पूर्व सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सरकार ने रोजगार दिवस के जरिए सवा 5 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया और डेढ़ माह बाद फिर प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इन याेजनाओं के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिला है।

हैलीपेड पर हुआ स्वागतः सीएम का शहडोल जिले के जमुई हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री का प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, अध्यक्ष महिला एवं वित्त आयोग अमिता चपरा सहित विधायक, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम स्‍थल पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहुंचने पर आदिवासी संस्कृति के सैला नृत्य एवं वेद मंत्रोच्चार से स्‍वागत किया। इस दौरान स्व सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए सामग्रियों का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में होने वाले पांच विकास कार्यों की निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। मंच पर पहुंचते ही मुख्‍यमंत्री ने कन्या पूजन कर लोगों का अभिवादन किया।

12 जनवरी से रोजगार दिवस मनाया जा रहा है : ज्ञात हो कि सरकार 12 जनवरी से रोजगार दिवस मना रही है। इस अवधि में दो हजार 685 युवाओं को 2776 करोड़ 36 लाख 81 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है। सरकार का दावा है कि इस अभियान के तहत पांच लाख से अधिक युवा रोजगार से जुड़ेंगे।

किस योजना में कितने हितग्राहियों को कितना ऋण मंजूर

योजना — हितग्राहियों की संख्या — ऋ ण राशि (लाख में)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना — 432719 – 227700.00

- Install Android App -

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना — 20383 – 2682.30

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता — 25904 – 2590.40

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह) — 20707 – 30917.00

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) — 851 – 1107.78

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह) — 120 – 49.06

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (क्रेडिट लिंकेज) — 268 – 428.63

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम — 1733 – 12161.64

योग — 502685 — 277636.81