दिलीप सिंगर ने भगवान शिव का भभूतेश्वर मंदिर में जल अर्पण किया
पवन प्रजापत
मनावर / भभूतेश्वर कालिकिराया के द्वारा सोमवार को दूसरा वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया । जिसमें समस्त बंधुओं , युवाओं ,महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेमलदा से जल भभूतेश्वर मंदिर कालिकिराया में भगवान शिव को जल अर्पण किया।
कावड़ यात्रा में प्रमुख दिलीप सिंगार , नवीन मुवेल, कुंदन मुवेल, लखन मुवेल, अनिल भूरिया, कालू भूरिया, गोपी भूरिया, राजू भूरिया आदि युवाओं ने भाग लिया ।
कावड़ यात्रा संयोजक दिलीप सिंघार ने सुख शांति बनी रहेlसमाज के कल्याण एवम समाज में फैली समस्त भ्रांतियों को दूर करने और उस आगे आकर समाज को किस प्रकार से आगे बढ़ना है इस बात पर प्रकाश डाला और समाज को संगठित बनाए रखने के लिए युवाओं ने एक कावड़ का संकल्प रखा उसे पूरा किया युवाओं ने समाज सेवा में चढ़कर हिस्सा लियाl अंत में दिलीप सिंघार ने भोजन प्रसाद वितरित कर समापन किया गयाl