ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

सैलिब्रिटी डेटिंग एप पर सक्रिय हुए इंगलैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड

जालन्धर : इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इन दिनों सैलिब्रिटी डेटिंग एप पर बनी अपने अकाऊंट के कारण चर्चा में है। उक्त अकाऊंट में ब्रॉड ने खुद को सिंगल, प्रोफेशन में क्रिकेटर तो लोकेशन नोटिंघ्म (जहां से वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं) भरी है। ब्रॉड के डेटिंग एप पर आते ही यह खबर सोशल साइट्स पर फैल गई जिसके बाद ब्रॉड की पूर्व गर्लफ्रैंड मौली किंग ट्रैंड करने लगीं।

बता दें कि रियालिटी टीवी स्टार मौली किंग और स्टुअर्ट ब्रॉड का बीते साल अगस्त में अलगाव हो गया था। मौली ने एक चैनल में ब्रॉड से ब्रेकअप के बारे में सवाल पूछने पर कहा था कि वह अभी ऐसे लड़कों को पसंद नहीं करती जिस तक पहुंचा पाना मुश्किल हूं। वैसे भी मैं किसी के पीछे-पीछे चलना या इंतजार करना पसंद नहीं करती।

- Install Android App -

बताया जाता है कि ब्रॉड और मौली अपने कामों में इतना बिजी थे कि उन्हें मिलने के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता था। ऐसे में उन्होंने ब्रेकअप करना ही एकमात्र रास्ता चुना। हालांकि इसके एक महीने बाद ही लंदन के एक मशहूर होटल में वह फिर हंसते-खेलते दिखे लेकिन क्या वह फिर से नजदीक आ गए हैं, इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की।

मौली और ब्रॉड की पहली मुलाकात दोनों के एक संयुक्त दोस्त के कारण हुई थी। इसके बाद कई बड़े इवैंट पर दोनों बाजू से बाजू जोड़े पहुंचने लगे। यहां तक कि मीडिया जगत में भी उन्हें अच्छी साज-सज्जा और आकॢषक व्यक्तित्व वाले युगल के रूप में जाना जाने लगा था।