मकड़ाई समाचार रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार 4 नवम्बर को दिन भर सोशल मीडिया व कुछ चैनलों पर हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम नाउन कला में थ्रेसर में एक युवक के फंसकर मौत की फोटो सहित खबर चलती रही।सूत्रों के अनुसार जिसमें एक 30 वर्षीय मजदूर थ्रेसर में फंसे धान के पौधों को निकालने बिना थ्रेसर बंद किए ही कोशिश कर रहा था कि अचानक उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया और वह खिंचता हुआ जंघे तक मशीन में फंसकर चकना चूर हो जिससे मौत हो गई है।जिसका शव 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन से निकाला जा सका था और पुलिस कार्रवाई कर परिवार को शव सोप दिया ।जिसका अंतिम संस्कार परिवार के लोगो ने कर दिया है।
ब्रेकिंग