सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: वर्दी में हवलदार की इस तस्वीर ने उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी पर लगा दिया दाग
यूपी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है, जहां के बांगरमऊ थाने पर तैनात एक सिपाही का अश्लील वीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो भी दो साल पुराना बताया जा रहा है। जिसे खुद महिला ने वायरल किया है। महिला का इरादा क्या था उसने वीडियो क्यों वायरल किया इस वीडियो के सामने आने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
. राजधानी लखनऊ से सटा जिला उन्नाव है. यहां पर एक थाना क्षेत्र है बांगरमऊ. वहां के एक सिपाही दीप सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के साथ अश्लीलता कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिपाही साहब जब गंगाघाट कोतवाली में तैनात थे तब महिला के साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुके हैं। इसके बाद पीड़ित महिला ने सिपाही दीप सिंह का अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो खुद ही बना लिया था. बांगरमऊ कोतवाली में तैनात मुंशी दीप सिंह का युवती के साथ रंगरलिया मानते वीडियो वायरल हुआ।
गंगा घाट कोतवाली में तैनाती के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसे दबा दिया गया था. आरोपों के मुताबिक, पैसे के लेनदेन के चक्कर में पहले वीडियो को दबा लिया गया था, अब जब सिपाही दीप सिंह बांगरमऊ आ गया है, तब इस वीडियो को वायरल कर दिया गया है. ये वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस एक्शन में आ गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही दीप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभागीय कार्रवाई व जांच कर कड़ी कार्यवाही होगी।