ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

स्वच्छता के बाद इस क्षेत्र में भी इंदौर ने झटका पहला स्थान

इंदौर: सफाई के मामले में देश भर में नंबर एक का दर्जा प्राप्त होने के बाद इंदौर अब ट्रैफिक व्यवस्था में भी देश में नंबर वन बन गया है, आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा  देश के 120 शहरों में एक सर्वे किया गया, जिसमें इंदौर ट्रैफिक व्यवस्था में देश में नंबर एक शहर बन गया।
इसके अलावा शहर के ट्रैफिक आरक्षक रणजीत सिंह को देश में बेस्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट का अवार्ड मिला है, 4 नवंबर को इन अवार्ड्स का वितरण नागपुर में किया जाएगा। पहले इंदौर शहर आर्थिक राजधानी के साथ सड़क हादसों की राजधानी भी बन गया था, लेकिन 2018 में सड़क हादसों में कमी के कारण इसे ट्रैफिक व्यवस्था मे भी नंबर एक का दर्जा मिल गया।

- Install Android App -

क्यों मिला अवार्ड… 
2015 के आंकणों के अनुसार इंदौर में 5873 घटनाएं हुईं थीं, लेकिन 2018 में कुल 2529 सड़क दुर्घटनाएं ही हुईं, मतलब सीधा 42.58 प्रतिशत की कमी पाई गई, वहीं इंदौर में वर्ष 2015 में 444 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 2018 में कुल 245 मौत हुईं। इस मृत्यु दर में भी 26.42 प्रतिशत की कमी आई है।