हंडिया : राम नाम के रस में डूबे नयापुरा वासी, रामभक्तो ने निकाली भव्य शोभायात्रा, कल होगा भंडारे का आयोजन |
सुमित खत्री, हंडिया : प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विविध धार्मिक आयोजन चल रहे है,इसी क्रम में हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा वासियों ने भी रविवार को ग्राम के नर्मदा कुटी शिव मंदिर से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें समस्त श्रद्धालु राम नाम के भजनों पर जमकर थिरके,इस दौरान पूरे गांव का माहौल राममय हो गया था |
कल होगा भंडारे का आयोजन –
आयोजन समिति के मुकेश ओझा ने कहा कि हम सभी रामभक्त “राम जन्मभूमि पर बन रहें भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा” के साक्षी बन रहें हैं | पूरे देश में इस दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहें है,इसी कड़ी में हमारे ग्राम नयापुरा में भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा | श्री ओझा ने समस्त ग्रामवासियों से इस पुनीत ईश्वरीय कार्य में आमन्त्रित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।