सुमित खत्री मकड़ाई समाचार हंडिया।आखिरकार कई दिनों के इंतजार के बाद रविवार को मौसम मेहरबान हो ही गया।और हंडिया में दोपहर को करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई।आधे की इस बारिश ने भीषण गर्मी के तेवर भी ठंडे कर दिए।इधर हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया।पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने बुरा हाल कर रखा था।बारिश के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे।कुछ दिनों से बादल तो छा रहे थे,लेकिन बिना बरसे ही निकल जा रहे थे।रविवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे।करीब बारह बजे के लगभग हल्की बूंदाबांदी हुई।दोपहर में बादलों ने फिर डेरा डाला और करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई।बारिश बाद बादलों के छाए रहने और हवा चलने पर लोग बाहर निकलकर व छतों पर मौसम का आनंद ले रहे थे।बादलों के छाए रहने से बारिश के और आसार बने हुए हैं।
खिल उठे किसानों के चेहरे, फसलों को मिला जीवनदान,,
नगर में लंबे समय से बारिश का इंतेज़ार किया जा रहा था।बीते कुछ दिनों से बरसात नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी भी बढ़ती जा रही थी।कई दिनों के इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं और तीस मिनट के लगभग हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को भी जीवनदान मिला है।वैसे अभी भी तेज़ बारिश की आवश्यकता है।