ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

हंडिया परेशानी : सड़क के बीचों बीच खुली नाली दे रही मौत को निमंत्रण

मकड़ाई समाचार हंडिया। धार्मिक नगरी हंडिया में साप्ताहिक हाट बाजार की ओर प्यादेपुरे में जाने वाली सडक के बीचो बीच नाली खुली हुई है जिससे कभी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है, किंतु ग्राम विकास की बात करने वाले संबंधितों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है,यदि वाहन चलाते समय जरा सी भी असावधानी होती है तो असमय ही लोगों को चोटिल होना पड सकता है।विदित हो कि जहां नाली खुली हुई है उसी के आसपास गौमाताएं पहले से ही अपना स्थान आरक्षित किए बैठी रहती हैं, जिससे यहां से निकलना और भी मुश्किल हो जाता है।

यहां से दिनभर पैदल तथा दो पहिया वाहन चालक इस मार्ग से निकलते है लेकिन रोड के बीचो बीच यह खुली नाली मौत का निमंत्रण दे रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।पूर्व में कई बार इस मार्ग पर दो पहिया वाहन फंस चुके है, हालाकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

- Install Android App -

रात्रि के समय भारी दिक्कत

दिन में तो जैसे तैसे लोग खुली नाली को देखकर बगल से अपना वाहन निकाल लेते है,लेकिन रात के समय दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। रात के समय यदि कोई वाहन खुली नाली मे फंस जाए तो हादसा घटित हो सकता है, लोगो को असमय ही परेशानी उठानी पड सकती है।स्थानीय जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं। जिसके कारण ही ग्राम की सड़कों और नालियों का यह हाल हो गया है।

स्थानीय वासियों ने की मांग
इस संबंध में ग्रामीण गोलू मंसूरी, जितेन्द्र खत्री,मनोज तंवर,सोनू खान, शकील खान आदि ने मांग की है कि सड़क के बीचों बीच नाली के खुले गढ्ढे को बंद करवाया जाए।और जल्द से जल्द इस गढ्ढे की मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा घटित नही हो सके। और यहां से निकलने में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े।