मकड़ाई समाचार हंडिया। धार्मिक नगरी हंडिया में साप्ताहिक हाट बाजार की ओर प्यादेपुरे में जाने वाली सडक के बीचो बीच नाली खुली हुई है जिससे कभी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है, किंतु ग्राम विकास की बात करने वाले संबंधितों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है,यदि वाहन चलाते समय जरा सी भी असावधानी होती है तो असमय ही लोगों को चोटिल होना पड सकता है।विदित हो कि जहां नाली खुली हुई है उसी के आसपास गौमाताएं पहले से ही अपना स्थान आरक्षित किए बैठी रहती हैं, जिससे यहां से निकलना और भी मुश्किल हो जाता है।
यहां से दिनभर पैदल तथा दो पहिया वाहन चालक इस मार्ग से निकलते है लेकिन रोड के बीचो बीच यह खुली नाली मौत का निमंत्रण दे रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।पूर्व में कई बार इस मार्ग पर दो पहिया वाहन फंस चुके है, हालाकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
रात्रि के समय भारी दिक्कत
दिन में तो जैसे तैसे लोग खुली नाली को देखकर बगल से अपना वाहन निकाल लेते है,लेकिन रात के समय दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। रात के समय यदि कोई वाहन खुली नाली मे फंस जाए तो हादसा घटित हो सकता है, लोगो को असमय ही परेशानी उठानी पड सकती है।स्थानीय जिम्मेदार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने बैठे हैं। जिसके कारण ही ग्राम की सड़कों और नालियों का यह हाल हो गया है।
स्थानीय वासियों ने की मांग
इस संबंध में ग्रामीण गोलू मंसूरी, जितेन्द्र खत्री,मनोज तंवर,सोनू खान, शकील खान आदि ने मांग की है कि सड़क के बीचों बीच नाली के खुले गढ्ढे को बंद करवाया जाए।और जल्द से जल्द इस गढ्ढे की मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा घटित नही हो सके। और यहां से निकलने में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े।