सुमित खत्री – हंडिया : गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर हंडिया में जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माधव ग्राम भारतीय शिक्षा समिति हरदा के अध्यक्ष सुजीत शर्मा, प्रांत प्रमुख ग्रामीण शिक्षा मध्य भारत प्रांत ओमप्रकाश जागलवा,प्रांत प्रमुख ग्रामीण शिक्षा मध्य भारत प्रांत, श्री रामदयाल लहरपुरे विभाग प्रमुख ग्रामीण शिक्षा भोपाल भाग के रामदयाल लहरपुरे,सचिव ग्रामीण शिक्षा मध्य भारत प्रांत के अनिरुद्ध तंवर,कोषाध्यक्ष ग्राम भारती समिति हरदा जगदीश विश्नोई,सहसचिव ग्राम भारती हरदा अरुण गुर्जर,जिला प्रमुख देवीसिंह नागर,तहसील प्रमुख योगेश मामले एवं जिले के कुल 45 विद्यालयो के प्रधानाचार्य मौजूद रहे, विद्यालय के
शिक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि प्रधानाचार्य बैठक में बृहद संयोजक मंडल सम्मेलन 24 दिसंबर 2023 को होने वाला है उसकी वृहद बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर विद्यालय के संयोजक मंडल सदस्यों द्वारा सभी प्रधानाचार्य एवं अतिथियों को तिलक लगाकर पुरस्कार वितरण किया गया।
संयोजक मंडल में विद्यालय संयोजक रूपनारायण, तिवारी,पुरुषोत्तम तिवारी, अवंतिका प्रसाद तिवारी, पहलवान सिंह भाटी, संतोष केवट, गणेश विश्वकर्मा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।