मकड़ाई समाचार हंडिया। हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व शांति, सौहार्द व भाईचारे के बीच मंगलवार को मनाया गया,इस मौके पर ताजिया व अलम का प्रदर्शन किया गया।
तहसील मुख्यालय पर कई स्थानों के इमामबाड़ों से लोगों ने ताजियों व अलम के साथ विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया।
और पुराना बस स्टैंड चौराहे पर जंगी दस्तों द्वारा लाठी, भाला, फरसा आदि का हैरतअंगेज करतब दिखाकर खूब दाद बटोरी, अंत में ताजिया मिलन के साथ ही पूर्व से निश्चित स्थान पर पर्व की समाप्ति की गई। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार एसडी कटारे तथा राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया सहित पुलिस बल तैनात रहा।