ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

हत्या : पति का सिर काटकर मंदिर में रख आई पत्नी, ऐसा ख़ौफ़नाक क़दम क्यो उठाया जघन्य हत्याकांड के पीछे क्या है राज , पड़े पूरी खबर

नई दिल्ली: पापा का सिर काट मंदिर में रख आई। मां के भयानक जुर्म की कहानी जब बेटे ने उजागर की तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। एक खौफनाक हत्याकांड का यह मामला त्रिपुरा के खोवाई जिले का है। यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने 50 साल के पति का सिर काटा और खून से सने सिर को प्लास्टिक के एक थैले में भरकर उसे परिवार के मंदिर में रख दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को शनिवार की सुबह अंजाम दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि इस हत्या के पीछे क्या वजह है अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। कपल के बड़े बेटे ने बताया है कि उसकी मां को पिछले कुछ दिनों से मनोवैज्ञानिक परेशानी थी और एक स्थानीय चिकित्सक उनका इलाज भी कर रहे थे।

- Install Android App -

इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने 42 साल की महिला को उसके गांव इंदिरा कॉलनी में घर से गिरफ्तार किया है। इस घर में वो अपने पति रवींद्र तांती के साथ रहती थीं। रवींद्र दैनिक मजदूर थे और इनके दो नाबालिग बेटे हैं।

मां के इस भयानक जुर्म की कहानी बेटे ने अपनी जुबानी बयां की है। बड़े बेटे ने कहा, ‘मेरी मां शुरू से ही वेज खाती थी। लेकिन पिछली रात उन्होंने चिकेन खाया और फिर हम सभी सोने चले गए। अचानक जब मैं उठा तो मैंने देखा कि मेरे पिता का सिर धड़ से अलग था। मैं यह देख कर हैरान रह गया कि मेरी मां खून से सना एक धारदार हथियार लेकर वहां खड़ी थीं। जब हमने शोर मचाया तब वो कमरे से बाहर निकल आईं और मेरे पिता का सिर हमारे मंदिर में रख दिया।’

बेटे के मुताबिक इसके बाद महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने न्यूज एजेंसी ‘PTI’ से बातचीत में कहा, ‘हमे डेड बॉडी मिल गई है और हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट देखे बिना अभी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा सकता है।