ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हनुमान मंदिर पर काला झंडा लगाए जाने का प्रयास, आधी रात धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोग

मकड़ाई समाचार सागर। रविवार रात 11 बजे के बाद शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले तीन बत्ती पर बने हनुमान मंदिर पर सामुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा काले कपड़े का झंडा लगाए जाने के प्रयास से यह स्थिति बनी। मंदिर में काले कपड़े का झंडा लगाए जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इस तरह का काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते यहां हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। खबर लगते ही पुलिस भी हरकत में आई। इसके बाद एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा सहित सात थानोें की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।

- Install Android App -

उन्होंने इसको लेकर मौके पर ही धरना देने शुरू कर दिया। इसके साथ नारेबाजी करने लगे। लोगों के बढ़ते आक्रोश के चलते पुलिस व प्रशासन की सांसें फूल गई। यह हंगामा घंटों तक चलता रहा। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है। हिंदू संगठन के सदस्य उमेश सराफ का कहना है कि देर रात यहां एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा काले रंग के कपड़ा बांधना का प्रयास किया जा रहा था।

जब यहां मौजूद लोगों ने रोका तो वे उनसे विवाद करने लगे। उसने अन्य साथियों को यहां बुला लिया। इसके बाद वे चले गए। वहीं जब हिंदू संगठन को इसकी खबर लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए।