हरदा: अति ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल, पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों में हुई बारिश, कई मकानों के कवेलु टूटे
हरदा। सोमवार को सिराली तहसील क्षेत्र और मगरधा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवो में देर शाम जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई । किसानो की फसल पककर खड़ी ही हुई थी की अचानक हुई बारिश और इस प्राकृतिक आपदा ने किसानो की मेहनत पर पानी फेर दिया।
जयश जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की ग्राम मगरया तहसील सिराली जिला हरदा में बड़े बड़े ओले गिरें ओर बारिश हुई जिसके कारण कई मकानों का कवलू तक फुट गए। फसल को भी बहुत बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर भी फोटो विडियो शेयर कर जिला प्रशासन से सर्वे कराने की मांग की। ताकि प्राकृतिक आपदा से किसानो की जो फसल चौपट हुई है।उसका उचित मुहावजा राशि मिल सके।
हरदा जिले के पड़ोसी जिले बैतूल में भी हुई बारिश, गिरी बिजली
बैतूल जिले में बेमौसम बारिश का दौर आज दोपहर से जारी है। गरज चमक के साथ हुई बारिश की वजह से भीमपुर क्षेत्र के तीन गांव में 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत हों गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर के ग्राम रैय्यतवाड़ी, पातरी, चकढाना में करीब 3.30 बजे बिजली गिरने से 15 बकरियों (मवेशियों )की मौत हो गई। मवेशी के मालिक सुकलू मर्सकोले, सुखदेव मर्सकोले ने शासन से मुआवजे की मांग की है।