मकड़ाई समाचार हरदा। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुकाम में मध्य प्रदेश बिश्नोई समाज द्वारा भूखंड खरीदने के लिए आरपार बिश्नोई ग्रुप ने 1,01,000/- रुपए की सहयोग राशि बीरबल कालीराणा जी को भेंट की है।
सुहागमल पंवार ने बताया कि आरपार बिश्नोई ग्रुप के द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा आर्थिक सहयोग किया जाता है। विगत दिनों कोरोना की दूसरी लहर में आरपार ग्रुप के सदस्यों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हरदा शहर में भोजन के पैकेट तैयार कर पेशंट एवं उनके परिजनों के लिए हॉस्पिटल में जाकर वितरित किए थे। यह सिलसिला लगभग एक महीने तक चला था।
आर पार ग्रुप के सदस्यों ने बीते वर्ष तीन अलग अलग ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाकर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का भी कार्य किया था। मध्य प्रदेश बिश्नोई धर्मशाला मुकाम के प्रभारी बीरबल कालीराणा एवं मध्य क्षेत्र बिश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने आरपार ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।