हरदा : कई वर्षों से लगातार अनुपस्थित 9 संविदा शिक्षकों व 1 प्रयोगशाला सहायक की सेवा समाप्त! जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने जारी किये आदेश
हरदा : जिला पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने म.प्र. संविदा शाला शिक्षक नियम 2005 के तहत ड्यूटी से कई वर्षों से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे 9 संविदा शिक्षकों व 1 प्रयोगशाला सहायक की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं।
सहायक संचालक शिक्षा बलवंत पटेल ने बताया कि जिन शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
उनमें सुरेन्द्र दोहरे संविदा शिक्षक वर्ग-3, विनीत तिवारी संविदा शिक्षक वर्ग -2, श्रीमती चेतना भिसे संविदा शिक्षक.वर्ग -3, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता संविदा शिक्षक वर्ग -3, विपिन बिहारी गुप्ता संविदा शिक्षक वर्ग -3, कु.सुनीता खराडे, संविदा शिक्षक वर्ग -3, भैरोसिंह मण्डलोई संविदा शिक्षक वर्ग -3, श्रीमती सुधा बख्शी, प्रयोगशाला सहायक, श्याम शुक्ला, संविदा शिक्षक वर्ग-2, सुश्री रेखा बारस्कर, संविदा शिक्षक वर्ग-3 शामिल हैं ।
ये सभी शिक्षक कई वर्षों से लगातार अनुपस्थित थे।
इन्हें पूर्व में भी अनेक बार कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। हाल ही में इन्हें गत 15 मई को अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जवाब संतोषप्रद ना होने से इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं,